पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
दुनिया के शीर्ष देशों में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों को अब नए वीजा और वर्क परमिट नियमों का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन हाल ही में लागू किए गए नए नियम उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अब स्टडी वीजा पाने, पढ़ाई के बाद नौकरी पाने और स्थायी रूप से बसने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा मुश्किल होने वाली है।
कनाडा में पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पाना अब पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीजा प्रोसेसिंग सिस्टम को बंद कर दिया गया है और अब पढ़ाई के बाद वर्क वीजा के लिए अंग्रेजी दक्षता परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। हालांकि छात्रों को राहत देते हुए पार्ट-टाइम काम के घंटे 20 से बढ़ाकर 24 कर दिए गए हैं।
ब्रिटेन में भारतीय छात्रों को भी नए बदलावों का सामना करना पड़ेगा। आश्रित वीजा पर प्रतिबंध के कारण भारतीय छात्रों की संख्या में 23% की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा ट्यूशन फीस में 285 पाउंड की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, ग्रेजुएट रूट वीजा के तहत भारतीय छात्रों को अभी भी दो साल तक बिना नियोक्ता के काम करने की अनुमति है, लेकिन इसे बदलने पर चर्चा चल रही है।
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई और काम करने की प्रक्रिया अब मुश्किल होती जा रही है। स्टूडेंट वीजा पाने के लिए छात्रों को अब 29,710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) दिखाने होंगे। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में भी कड़े मानक लागू किए गए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को सबक्लास 485 वीजा के तहत छह साल तक काम करने का मौका मिलता है।
अमेरिका में 2024 में 3,37,630 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जो दर्शाता है कि यह भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनी हुई है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एच-1बी और ओपीटी वीजा पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इससे भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में नौकरी पाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन दूसरी ओर ट्रंप प्रशासन टॉप ग्रेजुएट्स को ऑटोमैटिक ग्रीन कार्ड देने का प्रस्ताव भी रख सकता है, जिसका फायदा भारतीय छात्रों को मिलेगा।
विदेश में पढ़ाई के बाद नौकरी पाने के मौके भी अब मुश्किल होते जा रहे हैं। अब अमेरिका में छात्रों को OPT वीजा के तहत 12 महीने तक काम करने की इजाजत है। जबकि ब्रिटेन में ग्रेजुएट रूट वीजा के तहत दो साल तक बिना नियोक्ता के काम करने की इजाजत है। इसी तरह कनाडा में PGWP वीजा के तहत तीन साल तक काम करने का मौका मिलता है, लेकिन अंग्रेजी दक्षता की शर्त लागू होती है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यहां सबक्लास 485 वीजा के तहत छह साल तक काम करने की इजाजत है। नई नीतियों के मद्देनजर भारतीय छात्रों को अब विदेश में पढ़ाई का फैसला ज्यादा सोच-समझकर लेना होगा। अब सिर्फ अच्छी यूनिवर्सिटी और कोर्स चुनना ही काफी नहीं होगा, बल्कि वहां के वीजा और नौकरी की शर्तों को भी ध्यान में रखना जरूरी होगा।