ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Indian Railway में अफसर बनने का बड़ा मौका, 2.8 लाख तक की सैलरी...जल्दी करें आवेदन

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने मैनेजर, पीआरओ, जनरल मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 20 मार्च 2025 तक ऑफलाइन किए जा सकते हैं। योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है और आयु 50-55 वर्ष है। वेतन ₹60,000 से ₹2,80,000 प्रति माह तक है।

IRFC Recruitment 2025

भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) ने विभिन्न उच्च पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ₹60,000 से लेकर ₹2,80,000 तक का वेतन मिलेगा। कुल पदों की संख्या सीमित है, इसलिए योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें।


इस भर्ती के तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के 2 पद, ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) का 1 पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) का 1 पद, मैनेजर (फाइनेंस) के 3 पद, मैनेजर (आईटी) का 1 पद और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) का 1 पद है। 


इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 से 55 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) के पद के लिए बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/एमसीए/एमबीए के साथ 20 साल का अनुभव जरूरी है, जबकि असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद के लिए सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस) और 14 साल का अनुभव जरूरी है। मैनेजर (फाइनेंस) के लिए 5 साल और मैनेजर (आईटी) के लिए 15 साल का अनुभव मांगा गया है। वहीं पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) के लिए ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट डिग्री के साथ 15 साल का अनुभव अनिवार्य है। 


आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आईआरएफसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irfc.co.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा: जीएम/एचआर एंड एडमिन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, यूजी फर्स्ट फ्लोर, ईस्ट टॉवर, एनबीसीसी प्लेन, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, प्रगति विहार, नई दिल्ली-110003। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तय की गई है, इसके बाद भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।


आईआरएफसी में यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो रेलवे में उच्च पदों पर काम करने का सपना देख रहे हैं। यहां सरकारी नौकरी के साथ-साथ बड़ा वेतनमान, स्थायित्व और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। यह अवसर खासकर वित्त, आईटी और जनसंपर्क क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। अगर आप भी रेलवे में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो इस सुनहरे अवसर को न छोड़ें और जल्द से जल्द आवेदन करें।