ब्रेकिंग न्यूज़

S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी Bihar Budget 2025: चौंकिए मत- नीतीश सरकार का 'कृषि विभाग' अब पुल- सड़क बनायेगा, यह डिपार्टमेंट 4 घंटे में पटना पहुंचने का सपना करेगा साकार बिहार बजट पर बोले नित्यानंद राय..NDA सरकार का यह बजट विकास और जनकल्याण उन्मुखी है बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय-विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला है बिहार बजट Bihar Budget 2025 : बिहार की जनता को हमेशा के लिए मिलेगी महंगी सब्जियों से मुक्ति, नीतीश सरकार के इस मास्टरप्लान से बिचौलियों का खेल होगा ख़त्म यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Bihar Transport: चहेते को बचाने की चाल तो नहीं ? परिवहन विभाग के आरोपी एमवीआई कहां हैं...वरीय अधिकारियों को भी मालूम नहीं, DM के आदेश पर केस हुआ...32 दिन बाद भी विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में Bihar Budget 2025: विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा यह बजट, JDU महासचिव बोले- नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार

MOEFCC Recruitment 2025: साइंटिस्ट के लिए आवेदन शुरू, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

MOEFCC ने साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। 30 मार्च 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। साइंटिस्ट बी, सी, डी और जी के कुल 45 पद हैं। वेतन ₹56,100 से ₹2,18,200 तक है। moef.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

MOEFCC Recruitment 2025

03-Mar-2025 07:44 AM

भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिस्ट बी, साइंटिस्ट सी, साइंटिस्ट डी और साइंटिस्ट जी (निदेशक) के पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 तय की गई है। इस भर्ती में कुल 45 पद भरे जाएंगे। इनमें साइंटिस्ट बी के 4 पद, साइंटिस्ट सी के 22 पद, साइंटिस्ट डी के 18 पद और साइंटिस्ट जी (निदेशक) का 1 पद शामिल है।


साइंटिस्ट बी के लिए उम्मीदवार के पास मरीन बायोलॉजी, मरीन साइंस, ओशनोग्राफी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट होना चाहिए। साइंटिस्ट सी के लिए बॉटनी, जूलॉजी या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट होना जरूरी है। साइंटिस्ट डी के लिए लिम्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान या इससे संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साइंटिस्ट जी (निदेशक) पद के लिए उम्मीदवार के पास वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ फ्लोरिस्टिक सर्वेक्षण या शोध में व्यापक अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा की बात करें तो साइंटिस्ट जी (निदेशक) पद के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। साइंटिस्ट डी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और साइंटिस्ट बी और साइंटिस्ट सी के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।


पर्यावरण मंत्रालय में वैज्ञानिक पदों के लिए वेतनमान भी आकर्षक है। साइंटिस्ट बी को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (लेवल-10) का वेतन मिलेगा। साइंटिस्ट सी के लिए 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये (लेवल-11) का वेतन निर्धारित किया गया है। साइंटिस्ट डी को 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (लेवल-12) और साइंटिस्ट जी (डायरेक्टर) को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये (लेवल-14) का वेतन मिलेगा।


आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले moef.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर MOEFCC साइंटिस्ट भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर, जरूरी दस्तावेज अपलोड करके, फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा।


अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं