पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
देश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने और उनके करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। इस योजना के तहत 730 से अधिक जिलों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस स्कीम का संचालन मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा किया जा रहा है और सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाए।
किन युवाओं को मिलेगा मौका?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत 21 से 24 वर्ष की आयु के वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जो किसी भी फुल-टाइम एकेडमिक प्रोग्राम या नौकरी में शामिल नहीं हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को करियर की सही दिशा प्रदान करना है, जिन्हें अब तक रोजगार के अवसर नहीं मिले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी।
योजना की खास बातें
12 महीने तक इंटर्नशिप का मौका
हर महीने 5,000 रुपये स्टाइपेंड
इंटर्नशिप पूरी होने के बाद 6,000 रुपये अतिरिक्त राशि
बीमा कवरेज का लाभ
देशभर के 1 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
योजना के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित
कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां प्रोफाइल बनाकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है और इच्छुक उम्मीदवार तीन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इंटर्न को इंश्योरेंस और अन्य लाभ
इस योजना के तहत इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कवरेज दिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी की ओर से दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान की जाएगी।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जो अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। यह स्कीम न केवल उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेगी बल्कि आर्थिक सहायता और बीमा सुरक्षा भी देगी। सरकार इस योजना के जरिए देशभर के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम के लिए योग्य हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने करियर को एक नई ऊंचाई दें।