Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Feb 2025 08:52:24 AM IST
Education News - फ़ोटो Education News
Education News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस बदलाव से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड
इग्नू की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा संबंधी अपडेट के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
अपने कोर्स (बीएड या बीएससी नर्सिंग) के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
छात्रों को दी गई सलाह
जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें, ताकि अंतिम समय की परेशानियों से बचा जा सके।
परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।
इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया
इग्नू विभिन्न विषयों में 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। अधिकतर कोर्सों में अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, लेकिन बीएड, एमफिल और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इग्नू ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। अगर आप बीएड या बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।