samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति
08-Jan-2025 11:55 AM
Reported By:
Bihar Board Admit Card 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज, 08 जनवरी 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline. Bihar. gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। इसके बाद स्कूलों के हेड्स इसे डाउनलोड करके अपने स्कूलों में वितरित कर सकेंगे।
वहीं, स्टूडेंट्स भी संबंधित शिक्षण संस्थानों से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद, इस बात का ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र जरूर साथ लेकर जाएं। ऐसा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। लिहाजा बिहार बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए।
मालूम हो कि, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। बिहार बोर्ड द्वारा बीएसईबी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
वहीं, बिहार बोर्ड द्वारा बीएसईबी इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन 10 जनवरी से किया जाना है, जो 20 जनवरी 2025 तक चलेगी। बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। स्टूडेंट बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि, इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं। इसके लिए राज्य भर में 1525 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी 2025 तक होगी। बीएसईबी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजदू मॉडल क्यूश्चन पेपर डाउनलोड कर बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं।