ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी

Sarkari Naukri : बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन, जानें योग्यता, फीस और प्रक्रिया

बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर के कई राज्यों में अप्रेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री और आयु 20-28 वर्ष है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Mar 2025 09:28:05 AM IST

Sarkari Naukri : बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन, जानें योग्यता, फीस और प्रक्रिया

- फ़ोटो

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका दिया है। बैंक ने 400 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना होगा।


बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस भर्ती में देशभर के कई राज्यों में रिक्तियां उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश में 43, बिहार में 29, छत्तीसगढ़ में 5, दिल्ली में 6, गुजरात में 48, झारखंड में 30, मध्य प्रदेश में 62, महाराष्ट्र में 67, पश्चिम बंगाल में 52 और राजस्थान में 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कुछ पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹600 निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। 


इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है। उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको "NATS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें" पर क्लिक करना होगा और फिर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को इसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।


बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का अनुभव बैंकिंग करियर में आगे बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च 2025 से पहले आवेदन करना न भूलें