बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 03:55:46 PM IST
Share Market Today 18 Feb - फ़ोटो Social Media
18 फरवरी को सेंसेक्स 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 14 अंक की गिरावट के साथ 22,945 का स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में बढ़त रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयरों में गिरावट और 18 में तेजी देखने को मिली। इस मंदी के बावजूद बाजार के कुछ खास सेक्टरों में हल्की सी चमक बनी रही। विशेष रूप से NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 1.36% नीचे आया।
बीएसई स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट: 772 अंक की गिरावट
आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 772 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 44,384 के स्तर पर बंद हुआ। यह गिरावट बाजार के छोटे निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत हो सकती है, जिनकी निवेश धारणा पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में NTPC (3.19% की बढ़त), टेक महिंद्रा (2.17% की बढ़त) और विप्रो (2.01% की बढ़त) शामिल थे। इन कंपनियों के शेयरों में सकारात्मक माहौल देखा गया, जिनके निवेशकों के चेहरों पर खुशी की लहर थी। लेकिन दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक (2.49% की गिरावट), ट्रेंट (2.17% की गिरावट) और BEL (1.89% की गिरावट) के शेयरों में गिरावट आई, जिससे इन कंपनियों के निवेशकों को थोड़ी चिंता का सामना करना पड़ा।
IPO का बड़ा दिन
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स के IPO के लिए आज बोली लगाने का अंतिम दिन था। 21 फरवरी को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे, जिससे निवेशकों को इस नए IPO से जुड़ी उम्मीदें हैं।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली और घरेलू निवेशकों की खरीदारी
17 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,937.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,759.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस डेमांड-सप्लाई असंतुलन ने बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव पैदा किया, लेकिन घरेलू निवेशकों की ओर से स्थिर खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया।
कल के मजबूत सुधार का असर
कल, 17 फरवरी को सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंकों की रिकवरी की और 75,996 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने भी 22,725 के निचले स्तर से 234 अंक की वापसी की थी और 22,959 पर बंद हुआ था। इस सुधार के बाद आज की गिरावट बाजार के लिए हल्का झटका लग रहा था, लेकिन निवेशकों की नजरें आने वाले दिनों में सुधार की उम्मीदों पर टिकी हुई हैं।