ब्रेकिंग न्यूज़

Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार Bihar Election 2025: बिहार में RJD उम्मीदवार के घर छापेमारी, मतदाताओं को पैसे बांटने की मिली थी सूचना; समर्थकों का भारी विरोध Bihar Election 2025: बिहार में RJD उम्मीदवार के घर छापेमारी, मतदाताओं को पैसे बांटने की मिली थी सूचना; समर्थकों का भारी विरोध Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच अपराधियों का तांडव, दो बच्चों को मारी गोली; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Election 2025: फैंस से पैसों की डिमांड कर रहीं पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, आखिर क्या है बात? Bihar Election 2025: फैंस से पैसों की डिमांड कर रहीं पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, आखिर क्या है बात? Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता चार्जशीटेड राजकुमार का अहंकार तोड़ेगी’, रोहित कुमार सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता चार्जशीटेड राजकुमार का अहंकार तोड़ेगी’, रोहित कुमार सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच बड़ा एक्शन, वाहन जांच के दौरान करीब 12 लाख कैश जब्त

पटना के बिल्डर Makan Planners and Developers पर 50 लाख का जुर्माना, RERA ने फ्लैट के निबंधन पर रोक लगाया, ED को भेजी गई रिपोर्ट

रेरा बिहार ने पटना के बिल्डर M/s Makan Planners and Developers Pvt. Ltd पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।साथ ही कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध इकाई को भेजने का निर्देश दिया गया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 23 Oct 2025 01:58:40 PM IST

रेरा बिहार, पटना बिल्डर जुर्माना, Makan Planners and Developers, H.B. Tower Block D, रेरा आदेश, बिहार रेरा कार्रवाई, फ्लैट निबंधन रोक, बिहार रियल एस्टेट न्यूज

- फ़ोटो Google

Bihar News: रेरा बिहार ने पटना के एक और बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. न सिर्फ जुर्माना बल्कि फ्लैट के निबंधन पर रोक लगा दिया है. रेरा ने यह आदेश 16 अक्टूबर को जारी किया है. M/s Makan Planners and Developers Pvt. Ltd के खिलाफ 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है.  H.B. TOWER BLOCK- “D” के निर्माण में रेरा नियमों का खुल्लम खुल्ला उलंघन किया गया. बिना निबंधन के ही अपार्टमेंट में न सिर्फ निर्माण कार्य शुरू किया गया, बल्कि खरीद-फरोख्त भी शुरू कर दी गई। इसके बाद रेरा बिहार ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. 

रेरा बेंच ने H.B. TOWER BLOCK- “D” का तकनीकी टीम से जांच कराया. जांच में पाया कि भवन B+G+5 निर्माण चरण में था और इसमें आगे निर्माण की गुंजाइश थी। तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार, भूमि की अनुमानित लागत 2.21 करोड़ रुपये (बिहार सरकार के एमवीआर के खाते के आधार पर) थी। विकास की अनुमानित लागत 6.89 करोड़ रुपये है। तकनीकी शाखा द्वारा अनुमानित कुल परियोजना लागत 9.10 करोड़ रुपये थी। तकनीकी शाखा की रिपोर्ट और रिकॉर्ड से भी, यह रेरा अधिनियम का घोर उल्लंघन प्रतीत होता है जिसके लिए उन्हें कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए। 

रेरा के आदेश में कहा गया है कि परियोजना की लागत के अनुसार, प्रमोटर Makan Planners and Developers पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। प्रतिवादी कंपनी को 50 लाख रुपये की जुर्माना राशि इस आदेश के जारी होने की तिथि से साठ (60) दिनों के भीतर चुकानी होगी। इस निर्देश का पालन न करने पर रियल एस्टेट विनियमन एवं विकास अधिनियम, 2016 की धारा 59(2) के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रेरा प्राधिकरण ने कार्यालय को निर्देश दिया है कि वह महानिरीक्षक निबंधन एक पत्र जारी करे कि वह पटना के सभी संबंधित जिला निबंधकों/उप-पंजीयकों को पत्र जारी करे कि वे कंपनी Makan Planners and Developers और उसके निदेशकों द्वारा परियोजनाओं के लिए बिक्री विलेख के निष्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएँ, साथ ही विज्ञापन की प्रति (यदि कोई हो) और कंपनी और उसके निदेशकों के विवरण भी साथ में भेजें। प्राधिकरण संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी को निर्देश देता है कि वह प्रतिवादी कंपनी और उसके निदेशकों द्वारा उक्त परियोजनाओं से संबंधित किसी भी भूमि काम्यूटेशन न करें. प्राधिकरण प्रतिवादियों को निर्देश देता है कि वे एक पखवाड़े के भीतर उपर्युक्त परियोजनाओं के सभी विज्ञापन, यदि कोई हों, सभी माध्यमों से हटा दें।

प्राधिकरण कार्यालय ने निर्देश दिया है कि वह इस आदेश की एक प्रति,प्रतिवादी Makan Planners and Developers के खिलाफ अभिलेखों में उपलब्ध सभी साक्ष्यों के साथ, प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार और आर्थिक अपराध इकाई, बिहार को भेजें.