पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला अदालत के बाहर कार में सुसाइड ब्लास्ट हुआ। धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। विस्फोट के बाद कई वाहन जलकर खाक हो गए। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Nov 2025 04:40:39 PM IST

बिहार

पाकिस्तान में सुसाइड अटैक - फ़ोटो सोशल मीडिया

Islamabad Car Blast: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी है। वही दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घटना जिला अदालत के बाहर की है। जिस वक्त कार में धमाका हुआ उस समय कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में कार खड़ी थी। धमाका इतना जबदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वही पास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी।


घायलों में ज्यादातर वकील और कोर्ट का कर्मचारी हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ने छानबीन शुरू कर दी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट के पीछे कौन शामिल था और यह किसकी साजिश थी? बता दें कि पाकिस्तान की घटना के एक दिन पहले सोमवार की शाम में दिल्ली में भी कार में धमाका हुआ था। इस घटना में भी 12 लोगों की मौत हो गयी थी। वही 24 लोग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद अगले दिन ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी कार धमाका हुआ। जिसमें अभी तक 12 लोगों की मौत हो गयी है और दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वाना शहर में एक कॉलेज पर आतंकियों के हमले को सफलतापूर्वक नाकाम किया था। 


रिपोर्ट्स के अनुसार, उस हमले में एक सुसाइड कार हमलावर और पांच अन्य पाकिस्तानी तालिबान के चरमपंथियों ने रातभर चले घातक हमले में संस्थान को अपना निशाना बनाया था। इस्लामाबाद धमाके ने शहर और पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी को और सख्त कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध वस्तुओं या गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी जानकारी की तुरंत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दें।


इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर बड़ा सुसाइड अटैक हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस हमले के लिए काबुल को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं. यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का संदेश है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह सक्षम है।उन्होंने कहा कि यह केवल सीमा या बलूचिस्तान का मामला नहीं है, बल्कि पूरी पाकिस्तान के लिए खतरा है.