नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट

LPG Price Hike: नए साल 2026 के पहले दिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 111 रुपये महंगा हो गया है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल ने नई दरें जारी की हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 01 Jan 2026 07:42:32 AM IST

LPG Price Hike

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

LPG Price Hike: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट लागू कर दिए गए हैं। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी की गई है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली से पटना तक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 111 रुपये महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1531.50 रुपये की बजाय 1642.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत बढ़कर 1849.50 रुपये हो गई है।


वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये में मिल रहा है। पटना में घरेलू सिलेंडर की कीमत 951 रुपये है। इसके अलावा कारगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध है।


पिछले एक साल की बात करें तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुल 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बीते वर्ष के दौरान राहत देखने को मिली थी। जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये रह गई थी। इस दौरान दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में औसतन 238 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट दर्ज की गई, जिससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिली थी।