खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन

खगड़िया पुलिस ने नागरिक सुविधाओं को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नई आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अब लोग ऑनलाइन शिकायत, किरायेदार व चालक सत्यापन कर सकेंगे और सभी पुलिस अधिकारियों का विवरण भी देख पाएंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 10:20:24 PM IST

बिहार

अब ONLINE दर्ज होगा FIR - फ़ोटो REPORTER

KHAGARIA: नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में खगड़िया पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिला पुलिस ने सोमवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की, जिससे आम जनता को कई सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेंगी।


इस वेबसाइट पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही खगड़िया जिले के सभी थानों के थानेदारों के नाम और उनके मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक अब किरायेदार और चालक सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


इसके अलावा आम लोग अपनी शिकायतें और सुझाव भी ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। वेबसाइट पर पुलिस की विभिन्न उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी भी दी जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस डिजिटल पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता को पुलिस से जुड़ी सेवाएं सरल और सुलभ होगी।