Pm Modi In BIhar: प्रधानमंत्री मोदी का खुलासा...वे 365 दिनों में 300 दिन नाश्ते में बिहार का यह उत्पाद खाते हैं, जानें... दिल्ली में फिर आया भूकम्प, हफ्ते में 3 बार डोली धरती Pm Modi In BIhar: भागलपुर में PM मोदी की हुंकार, कहा- जो लोग पशुओं का 'चारा' खा सकते हैं, वो... Pm Modi In BIhar: PM मोदी के सामने CM नीतीश बोले- 'शमवा' में कहीं कोई चलता था जी..? अब इधर-उधर कुछ नहीं, और भी बहुत कुछ कहा, जानें... Pm Modi In BIhar: PM नरेंद्र मोदी खुली जीप पर सवाल होकर मंच पर पहुंचे, मिशन बिहार में CM नीतीश कुमार भी हैं साथ Bihar Ias Ofiicer: बिहार कैडर के 10 IAS अफसरों को लेकर नीतीश सरकार ने जारी किया पत्र, सभी SDO के पद पर हैं पदस्थापित, जानें... Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर... सरकार लागू करने जा रही यह 'मॉड्यूल', इसके क्या हैं फायदे BIHAR NEWS : साइबर अपराधियों से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान, अब इस पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के 40 साइबर थाने ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बंगाल से प्रयागराज जा रहे दो लोगों को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, आरा में भी फॉर्च्यूनर की टक्कर से 2 की गयी जान Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले के 'रैयत' नहीं बेच पा रहे अपनी जमीन, यह क्या खेल है?
24-Feb-2025 01:41 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जो पीएफ निकालने की प्रक्रिया को और भी सरल और तेज बना देगा। इस सुविधा के तहत यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पीएफ क्लेम किया जा सकेगा। नई सेवा से पीएफ ग्राहक अपनी लिंक की गई यूपीआई आईडी के जरिए पीएफ फंड को सीधे अपने डिजिटल वॉलेट्स में ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे पीएफ की रकम को निकालने में लगने वाले समय में कमी आएगी और यह प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ ने यूपीआई इंटीग्रेशन के लिए पहले ही खाका तैयार कर लिया है, और अगले 2 से 3 महीनों में यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
इसका मुख्य उद्देश्य फंड ट्रांसफर को तेज करना है, ताकि पीएफ ग्राहकों को अपनी जमा राशि प्राप्त करने में कोई देरी न हो। अब वह फोनपे (PhonePe), गूगलपे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए अपनी पीएफ राशि को तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, ईपीएफओ ग्राहकों के लिए एक और बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है, जिससे वे एटीएम कार्ड के माध्यम से भी अपना पीएफ निकाल सकेंगे। लेबर सचिव सुमिता डावरा ने हाल ही में बताया कि ईपीएफओ के सब्सक्राइबर 2025 तक एटीएम के जरिए अपना पीएफ आसानी से निकाल सकेंगे।
यह कदम कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इससे न केवल पीएफ निकासी का तरीका और तेज होगा, बल्कि हर कर्मचारी को कहीं भी और कभी भी अपनी निधि तक पहुंचने का अधिकार मिलेगा। इस सुविधा को लागू करने के लिए श्रम मंत्रालय आईटी सर्विसेज को अपग्रेड कर रहा है, ताकि पूरे भारत में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।
इसके साथ ही, केंद्र सरकार पीएफ के कंट्रीब्यूशन लिमिट को भी लेकर कुछ अहम बदलाव करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार कर्मचारियों को अपनी सेविंग के हिसाब से कंट्रीब्यूशन करने का विकल्प दे सकती है। इससे कर्मचारी अपने इच्छानुसार ज्यादा राशि जमा कर सकेंगे, और यह प्रक्रिया कभी भी की जा सकेगी। वहीं, रिपोर्टों के मुताबिक, 12 फीसदी की लिमिट को हटाए जाने की संभावना है, जो कर्मचारियों को अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार पीएफ में अधिक योगदान करने की स्वतंत्रता देगा।