1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 01:23:12 PM IST
Dividend - फ़ोटो Social Media
एबीबी इंडिया (ABB INDIA) ने अपनी चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के ऐलान में न केवल अपनी कमाई, मुनाफे और EBITDA में शानदार इजाफे की जानकारी दी, बल्कि निवेशकों के लिए एक रिकॉर्ड डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है। ABB इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1675% का डिविडेंड दे रही है। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों को प्रति शेयर ₹33 का डिविडेंड मिलेगा। यह कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड होगा।कंपनी के कुल 21,19,08,375 इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड दिया जाएगा, और निवेशकों को 3 मई 2025 तक उनके खाते में डिविडेंड की राशि मिल जाएगी।
डिविडेंड इतिहास: ABB इंडिया का रिकॉर्ड ट्रैक!
ABB इंडिया निवेशकों के लिए लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक रही है। कंपनी अब तक 21 बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है।
पिछले कुछ बड़े डिविडेंड भुगतान की बात करें तो:
इस बार कंपनी ने इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है, जिससे इसके शेयरधारकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।