ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह BIHAR NEWS : बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में दो किसानों की मौत, पांच गंभीर घायल Why We Overshop in Malls: मॉल से क्यों खाली हाथ नहीं लौटते आप? जानिए... पीछे छिपा बड़ा सच Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Red Chilli Benefits: स्वाद का तड़का या सेहत का खजाना है लाल मिर्च? जानिए... इसके चौंकाने वाले फायदे BPSC 71st Preliminary Exam : धांधली की मिलती है जानकारी तो इस तरह करें शिकायत, आयोग ने हरके सवालों का दिया जवाब

Bihar News: वैशाली के पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप...फर्जी उपस्थिति की जांच की मांग, DM से की गई शिकायत

वैशाली जिले के पातेपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अवनी कुमार पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने और मरीजों की अनदेखी करने का गंभीर आरोप है। स्थानीय नेताओं ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है और फर्जी हस्ताक्षर व ओपीडी रजिस्टर की जांच की बात कही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 01:52:04 PM IST

वैशाली स्वास्थ्य घोटाला, पातेपुर पीएचसी डॉक्टर, बिहार सरकारी अस्पताल लापरवाही, अवनी कुमार फर्जी उपस्थिति, महात्मा फुले समता परिषद शिकायत, बिहार स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार, Vaishali Hospital Scam

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज भगवान भरोसे है. ग्रामीण इलाकों के अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर गायब रहते हैं, इसकी शिकायत लगातार मिलती है. चिकित्सकों के नहीं रहने से गांव के गरीबों को इलाज में भारी परेशानी होती है. वैशाली जिले के पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय नेताओं ने जिलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

महात्मा फुले समता परिषद वैशाली के जिला सचिव महेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी वैशाली को पत्र लिखा है. जिसमें पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिला अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में महात्मा फुले समता परिषद के नेता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा गया है कि चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं.गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज करते हैं. ऐसे में इन्हें तत्काल प्रभारी पद से कार्य मुक्त कर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए.दोषी पाए जाते हैं तो इनके द्वारा वेतन भत्ता के रूप में ली गई राशि की वसूली की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में गरीब जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो.

आरोप है कि चिकित्सा पदाधिकारी अवनी कुमार की पदस्थापना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिगांव में हुआ था. लेकिन कुछ दिनों के बाद ये यहां के मरीजों का इलाज छोड़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर को अपना बसेरा बना लिया. ये पातेपुर में बैठे रहे और यहां बलिगांव में उनकी उपस्थिति पंजी दूसरे व्यक्ति से बनवाया जाता रहा. डीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर अवनी कुमार को वैशाली के सिविल सर्जन ने पातेपुर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बना दिया है. ऐसे में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिगांव की उपस्थिति पंजी की जांच की जाय,फर्जी हस्ताक्षर को फोरेंसिक लैब से जांच कर कार्रवाई किया जाय. साथ ही ओपीडी रजिस्टर को जब्त कर जांच कराई जाय, ताकि पता चल सके कि उन्होंने कितने मरीज को देखा है. हालांकि इन आरोपों पर चिकित्सा पदाधिकारी का पक्ष सामने नहीं आया है.