ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

गाड़ी सं. 03571/03572 मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Apr 2025 09:18:26 PM IST

BIHAR

ट्रेनों का परिचालन - फ़ोटो GOOGLE

HAJIPUR: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य  चलायी जा रही निम्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत् रहेगा। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।


1.    गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

2.    गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

3.    गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 70 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी ।


4.    गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

5.    गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 87 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.04.2025 से 30.07.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से 31.07.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

6.    गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05552 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05551 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


7.    गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 03303 दानापुर-आरा स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 03304 आरा-दानापुर स्पेशल 02.04.2025 से  01.08.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

8.    गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 18 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से   30.07.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल  04.04.2025 से 01.08.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 

9.    गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 


10.    गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

11.    गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 52 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 02.04.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।

12.    गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 


13.    गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

14.    गाड़ी सं. 03322/03321 राजगीर-कोडरमा-राजगीर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

15.    गाड़ी सं. 03571/03572 मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


16.    गाड़ी सं. 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

17.    गाड़ी सं. 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।