ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Expressways: बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण को मिलेगी रफ्तार, नई सरकार ने पांच मेगा प्रोजेक्ट को दी हंरी झंडी Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला PATNA NEWS: PMCH में इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर गार्ड ने की बदसलूकी; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: NDA सरकार की बड़ी योजन, बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी; जान लें क्या है पूरी खबर GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

बिहार में तीसरी बार हिली धरती, भूकम्प की तीव्रता 3.5 दर्ज, लोगों में दहशत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Jan 2025 06:03:36 PM IST

BIHAR

दहशत में लोग - फ़ोटो GOOGLE

Earthquake: मंगलवार की सुबह चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत में आए 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने नेपाल, भारत, भूटान और बांग्लादेश सहित दक्षिण एशिया के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से लगभग 91 किमी दूर था। भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई है। अबतक 90 लोगों की मौत की खबर है जबकि भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं। बिहार में भी भूकम्प के झटके सुबह में महसूस किये गये और अब खबर यह आ रही है कि बिहार में फिर धरती डोली है। 


12 घंटे के भीतर बिहार में तीसरी बार धरती हिली है। भूकम्प की तीव्रता 3.5 दर्ज की गयी है। शिवहर जिले में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार शाम 5 बजकर 19 मिनट और 55 सेकंड पर भूकम्प का झटका महसूस किया गया। 11 घंटे में बिहार में 3 बार भूकम्प के झटके लोगों ने महसूस किये। 


पहला झटका मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर, दूसरा झटका मंगलवार की शाम को 5 बजकर 19 मिनट पर और तीसरा झटका मंगलवार की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर महसूस किया गया। पहली बार तो इसकी तीव्रता 7.1 थी वही दूसरी बार 3.5 रही जबकि तीसरी बार 3.1 भूकम्प की तीव्रता आंकी गई। हालांकि कि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर बिहार में नहीं है। पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, जहानाबाद, किशनगंज, सुपौल और समस्तीपुर में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। सुबह में जब भूकम्प आया तब किशनगंज में ट्रेन को रोक दिया गया। वही घर के बेड और पंखे को हिलता देख लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गये। 


बता दें कि तिब्बत में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, शिजांग इलाके में 4.7 और 4.9 तीव्रता के दो और भूकंप आए। भारत में पूर्वोत्तरी राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के दौरान के वीडियो साझा कर रहे हैं।


यूएसजीएस का अनुमान है कि इस भूकंप को लगभग 105 मिलियन लोगों ने महसूस किया होगा। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर होने के कारण बड़े पैमाने पर तबाही से बचा जा सका। नेपाल के लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और लोग घरों से बाहर निकल आए।


चीनी अधिकारियों के अनुसार, तिब्बत के शिगात्से शहर में 6.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया। यह क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। पिछले 5 वर्षों में शिगात्से के आसपास 3 या उससे अधिक तीव्रता वाले 29 भूकंप आ चुके हैं। बता दें कि नेपाल भूवैज्ञानिक रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है। 2015 में काठमांडू में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में हजारों लोगों की जान गई थी।