शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 10:35:03 PM IST

बिहार

भीषण सड़क हादसा - फ़ोटो सोशल मीडिया

SHEOHAR: शिवहर जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना शिवहर के परदेशिया इलाके की है जहां सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अमित कुमार (पिता – संजय सिंह, निवासी – सुगिया कटसरी वार्ड संख्या-11) और अंकित कुमार (पिता – विनोद सिंह, निवासी – पटिदार) के रूप में हुई है। दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार युवक शिवहर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार अंकित कुमार को आधे घंटे पहले ही रेफर कर दिया गया था, जबकि अमित कुमार को अभी मुजफ्फरपुर रेफर किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


शिवहर, समीर कुमार झा