ब्रेकिंग न्यूज़

मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन

ना डीजे ना लाइट: शिवहर में अनोखा मूर्ति विसर्जन, बच्चों की भक्ति देखकर दंग रह गये लोग

विजयादशमी पर बच्चों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर उनके लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है, जो डीजे, साउंडबॉक्स और चकाचौंध लाइटों के बगैर प्रतिमा विसर्जन नहीं करते। जयकारा लगाते हुए बच्चे साइकिल पर प्रतिमा को रखकर घाट पर पहुंचे और विसर्जन किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Oct 2025 09:34:15 PM IST

बिहार

बच्चों ने दिया बड़ा मैसेज - फ़ोटो REPORTER

SHEOHAR: विजयादशमी के दिन आज से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया। बिहार में तमाम पूजा-समिति मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने में लगे हुए है। 2 से लेकर 4 अक्टूबर तक सभी प्रतिमाओं को विसर्जित कर लिया जाएगा। जो लोग कानफाड़ू साउंड और आंखों को चकाचौंध कर देने वाली लाइटों के बिना मूर्ति विसर्जन नहीं करते उनके लिए शिवहर के ये मासूम बच्चे एक अच्छा मैसेज देने का काम कर रहे हैं। 


तेज साउंड में डीजे बजाने से आम लोगों को भारी परेशानी होती है। जिन लोगों को हार्ट का प्रोब्लम है, उन्हें और ज्यादा सावधानी बरतनी होती है। ये बच्चे यह मैसेज दे रहे हैं कि हम ऐसा काम करें कि किसी को कोई दिक्कत ना हो। हम बात कर रहे हैं। शिवहर के पुराने सिनेमा हॉल के पास रहने वाले बच्चों की जिन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की थी। सभी ने मिलकर खुद मां दुर्गा की प्रतिमा को बनाया था और दस दिनों तक मां की पूजा की। और आज विजयादशमी के दिन खुद सभी बच्चे साइकिल पर मां को विराजमान कर घाट पर विसर्जन के लिए निकल पड़े। 


माता के जयकारों के साथ ये बच्चे विसर्जन करने पहुंचे। ना तो कोई डीजे था ना ही कोई बैंड बाजा और ना ही चकाचौंध लाईटें ही थी। इस अनोखी मूर्ति विसर्जन को देख लोग भी इन मासूम बच्चों की तारीफ करने लगे। सागर कुमार, आयुष कुमार, लव कुमार, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, कार्तिक कुमार, सोम कुमार, हिमांशु कुमार ने बताया कि वो सभी लोग मिलकर खुद मूर्ति बनाये और दस दिनों तक पूजा पाठ किये और आज सभी बच्चे मिलकर खुद साइकिल पर मूर्ति रखकर पोखर में विसर्जन किया। 


बता दें कि आज से प्रतिमा विसर्जन शुरू हो गया है। शांति पूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन को लेकर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। शाम के समय लोगों को मूर्ति विसर्जन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि विसर्जन के दौरान डीजे और घातक हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग करें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, ताकि प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

शिवहर, समीर कुमार झा