मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Aug 2025 09:34:59 PM IST
'बिहार बदलाव यात्रा' - फ़ोटो REPORTER
SHEOHAR: 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत शिवहर आए प्रशांत किशोर ने न्यू बस स्टैंड मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। शिवहर में प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा किया। कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, मुफ्त में अंग्रेजी स्कूल की शिक्षा और 10-12 हजार रुपये का रोजगार बिहार में ही हम देंगे। प्रशांत किशोर ने शिवहर में मोदी, नीतीश और लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, हमारे ग्रेजुएट बच्चे वहां मजदूरी करने जाते हैं जबकि लालू अपने 9वीं पास बच्चे को CM बनाना चाहते हैं।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने शिवहर जिले के न्यू बस स्टैंड मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने जनसभा में कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है। इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद शिवहर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। शिवहर में PK ने मोदी, नीतीश और लालू पर किया हमला, बोले- मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, हमारे ग्रेजुएट बच्चे वहां मजदूरी करने जाते हैं जबकि लालू अपने 9वीं पास बच्चे को CM बनाना चाहते हैं
प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया। इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालूजी से सीखिए। लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बाढ़ की समस्या पर मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला।
- बिहार में बाढ़ को लेकर PK का सीएम नीतीश पर हमला- 20 साल से हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर रहे, अब 3 माह बाद जनता इनको घर भेज देगी, फिर बाढ़ का उपाय किया जाएगा।
- जन सुराज में टिकट बंटवारे पर बोले- जनता तय करेगी कौन होगा प्रत्याशी, दूसरे दलों से पहले नाम अनाउंस करेंगे
- शिवहर में लवली आनंद-चेतन आनंद पर पीके का हमला, बोले- बिहार में 1250 परिवार के ही सांसद-विधायक बने, जन सुराज इन परिवारों से अलग लोगों को टिकट देगा।
- पीके बोले- दिलीप जायसवाल मूर्छित होकर गिरे हैं, मंगल पांडेय पटना से भागे हुए हैं, अभी 61 लाख का हिसाब देने के लिए 7 दिन का समय दिए हैं।
- भ्रष्ट नेताओं-अफसरों को पीके ने फिर दी चेतावनी- नवंबर बाद एक माह के अंदर ऐसे लोगों से लूटे हुए रुपयों का हिसाब होगा।
शिवहर, समीर कुमार झा