ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए..

Bihar News: हॉस्पिटल की बेड पर तड़पता रहा मरीज, इलाज करने के बजाए तमाशा देखता रहा सरकारी अस्पताल का डॉक्टर; होगा एक्शन?

Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की मनमानी का मामला कोई नया नहीं है. ये इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें न तो किसी अधिकारी का डर है और ना ही सरकार का खौफ.

Bihar News

Bihar News: बिहार के शिवहर की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाली के आंसू बहा रही है. जिला में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी हो या डॉक्टर हो उन्हें वरीय पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी का डर नहीं के बराबर है. यहां तक कि अस्पताल की बेड पर मरीज मरता है तो मरता रहे, इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।


शिवहर सदर अस्पताल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के डॉक्टरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि इन्हें किसी का डर नहीं है. हम इलाज नहीं करेंगे, आपको जहाँ जाना है आप जा सकते हैं, यह कहना है सदर अस्पताल के डॉक्टर उमेश भारती का. सदर अस्पताल के डॉक्टर उमेश भारती अपनी जमीर बेचकर खा चुका है. हद तो तब कि वरीय अधिकारी भी अपना चैम्बर छोड़कर ऐश कर रहे हैं. बाहर क्या हो रहा है उन्हें कुछ पता नहीं होता है. 


दरअसल, सदर अस्पताल में मंगलवार को एक भयानक एक्सीडेंट का केस आया था. बुरी तरह से घायल मरीज तड़प रहा था लेकिन ओडी में मौजूद डॉक्टर इमरजेंसी देखने के बजाय आम मरीज को देखने व्यस्त रहा. कहने पर डॉक्टर साहब कहते हैं आपको जो करना है कीजिये मेरा मन, हम मरीज देखे या नहीं देखे. रही बात जब जिला में वरीय अधिकारियों का ख़ौफ़ रहेगा तब न डॉक्टर या अन्य कर्मी अपना काम सही से करेगा. वरीय अधिकारी भी करवाई के नाम पर स्पष्टीकरण का झुनझुना थमा देते है.


स्पष्टीकरण का जबाब देना उनके लिए दिनचर्या हो गई है. मरीज कराहता रहा लेकिन ये बेदर्दी डॉक्टर अपने चेम्बर से बाहर नही निकला. जब सदर अस्पताल में हल्ला हंगामा होता है तब डॉक्टर साहब चेम्बर से बाहर निकलते है और दोनों मरीज को रेफर कर अपना खानापूर्ति कर देते है. 


बता दें कि शहर के सिनेमा हॉल के पास स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हुई है. जहां दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर का लापरवाही सामने आई है. इस घटना को लेकर जिले के लोगों में गहरा आक्रोश है. अब देखने वाली बात है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ क्या एक्शन होता है.

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर