बिहार में कुहासे का कहर: स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल

Bihar News: शिवहर में घने कुहासे के कारण स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 Jan 2026 11:59:58 AM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के शिवहर से बड़ी खबर आ रही है, जहां कुहासे का कहर देखने को मिला है। दिल्ली से बिहार के शिवहर अपने घर लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो ओर ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा तरियानी प्रखंड के सुमहुति बाजार पर हुआ है।


हादसे के समय स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जिनकी पहचान शाहिद, सामू, सफीक और रफिया के रूप में हुई है. टक्कर में रफिया को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


सभी पीड़ित शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत शेख टोली नया गांव अंबा के निवासी बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर