मनरेगा का नाम बदलने का विरोध करने पर विपक्ष पर बरसे नित्यानंद राय, कहा..राम नाम से है कांग्रेस को दिक्कत

मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘VB-जी रामजी’ किए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि योजना मजदूरों के लिए लाभकारी है, विपक्ष भ्रम फैला रहा है।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 17 Jan 2026 06:36:09 PM IST

bihar

विपक्ष पर जोरदार हमला - फ़ोटो REPORTER

SAMASTIPUR: समस्तीपुर: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘VB–जी रामजी’ किए जाने को लेकर विपक्षी दलों के विरोध पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कड़ी आपत्ति जताई है। समस्तीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्व की मनरेगा योजना में व्यापक सुधार कर ‘VB–जी रामजी’ योजना की शुरुआत की गई है, जो मजदूरों के लिए काफी लाभकारी है।


नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस का मतलब ही झूठ है और झूठ का मतलब कांग्रेस।” उन्होंने कहा कि विपक्ष को शायद भगवान राम के नाम से ही एलर्जी है, इसलिए योजना अच्छी होने के बावजूद इसके संक्षिप्त नाम में ‘राम’ शब्द होने से उन्हें आपत्ति हो रही है।


उन्होंने कहा कि यह देश भगवान राम और माता सीता का है और यदि किसी योजना के नाम में ‘राम’ जुड़ा है तो यह गर्व की बात है। महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर विपक्ष द्वारा गांधी के अपमान के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बापू का अपमान कांग्रेस के लोग करते आए हैं, जबकि बीजेपी हमेशा से महात्मा गांधी का सम्मान करती रही है।