ब्रेकिंग न्यूज़

बालू घाट के दफ्तर में घुसकर 7 अपराधियों ने की तोड़फोड़, हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटे, घटना की तस्वीर CCTV में कैद बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी सड़क हादसे में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की दर्दनाक मौत, सिरदला अंचल कार्यालय से लौट रहे थे नवादा 5 साल की बच्ची का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या, लापरवाह थानेदार सस्पेंड मुजफ्फरपुर में SSC CGL परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ने किया हंगामा, सेंटर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप कटिहार के हसनगंज अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 20 साल पहले मरे व्यक्ति के नाम कर दिया मोटेशन बिहार में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान, अब इतने रूपये के हिसाब से किया जाएगा भुगतान पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में 'दही खाओ ईनाम पाओ' प्रतियोगिता, 3 मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर दानापुर के हरेन्द्र यादव ने जीता प्रथम पुरस्कार Delhi News: आप विधायक नरेश बालियान को मिलेगी राहत? मकोका केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लालू ने राहुल गांधी को खिलाया हरा चना और चूड़ा, तेजस्वी ने मोबाइल पर नीतीश से जुड़ा वीडियो दिखाया

नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने विपक्षी पार्टी आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घोलटू भतीजा बताया। परिवारवाद को परिभाषित करते हुए आनंद मोदन ने कहा कि अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है।

BIHAR POLITICS

18-Jan-2025 03:56 PM

chapra: छपरा में एक विवाह भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए हुए उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो वो खुद घोलटू भतीजा है जो सत्ता हासिल करने के लिए बार-बार घुलटकर चले जाते हैं। 


पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आगे कहा कि कोई कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन आप बताईए आप नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो आप घोलटू भतीजा क्यों है? बार-बार घोटलकर सत्ता के लिए वहां चले जाते हैं। आप कहते हैं कि बिहार में टाइड मुख्यमंत्री और रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। आप कहते हैं कि नीतीश कुमार टाइड है उनको रिटायर होना चाहिए। उनको आपके पिता जी लालू प्रसाद यादव बुला रहे हैं। 


लालू क्यों कहते हैं कि नीतीश के लिए दरवाजा खुला हुआ है। नीतीश जी तो आपके पास अर्जी देने नहीं गये हैं। महागठबंधन के शीर्ष नेता ही उनको बुला रहे हैं। अखिलेश यादव तो उत्तर प्रदेश से ही पुकार लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार समाजवादी हैं और उन्हें हमारे साथ आना चाहिए। परिवारवाद पर आनंद मोहन ने कहा कि अकलोल-बकलोल बेटों को सत्ता और राजनीतिक शक्ति के बल पर थोपना ही असली परिवारवाद है।


पूर्व सांसद आनंद मोहन ने विपक्षी पार्टी आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घोलटू भतीजा बताया। परिवारवाद को परिभाषित करते हुए आनंद मोदन ने कहा कि अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है।