ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 15 Sep 2025 03:36:48 PM IST
स्मैकियरों का आतंक - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: बिहार में कोई शराब का सेवन ना करें इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 साल पहले ही पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया। शराब पीकर लोग गाड़ी चलाते थे और सड़क हादसे का शिकार होते थे। घर पर आकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करते थे। शराब के नशे में आस-पास के लोगों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज किया करते थे। जिससे समाज में आए दिन विवाद हुआ करता था। शराबियों से तंग आकर महिलाओं ने एक सूर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराब को बंद करने की मांग कर दी।
महिलाओं की मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला ले लिया। उन्होंने पूरे बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा दी। ऐसा करने से राज्य को राजस्व की हानि हो रही है। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो प्रण लिया उस पर आज भी कायम हैं। यह बात अलग है कि चोरी छिपे लोग शराब पी और बेच रहे हैं। वही इसके विकल्प के रूप में लोग सुखा नशा भी करने लगे हैं। सुखा नशा में स्मैक, गांजा, अफीम, ड्रग्स का इस्तेमाल लोग करने लगे हैं।
कई तो व्हाइटनर, सुलेशन, कोरेक्स सिरप, नशीली दवाईयां, इंजेक्शन तक ले रहे हैं। ऐसा कोई इलाका नहीं होगा जहां आपकों गंजेरी और स्मेकियर ना मिले। सहरसा में नशा करने से स्मैकियर को मना करना 25 साल के ठेकेदार को भारी पड़ गया। स्मैकियरों ने उसकी जमकर पिटाई की। सिर फोड़ डाला और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजन काफी दहशत में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्मैकियर की पिटाई का मामला सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र की है। जहां एक ठेकेदार को स्मैकियरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल ठेकेदार की पहचान 25 वर्षीय साजन कुमार सहनी के रूप में हुई है। वो बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सांवरिया पंचायत के हराहरी गांव स्थित वार्ड संख्या 17 का रहने वाला है। उसका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल साजन सहनी ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार को गांव के ही नीतीश यादव, मनीष यादव और गौतम महतो ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित ने कहा कि तीनों स्मैक पी रहे थे तभी उन्हें नशा करने से उन्होंने रोका था। जो स्मैकियरों को नागवार गुजरा। स्मैकियरों ने पीड़ित साजन के छोटे भाई और उसकी मां के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली मे मजदूरों को ले जाने का काम करता है। वहां ठेकेदारी पर काम लेता है और इन मजदूरों से काम करवाता है। रविवार को वह गांव के पांच मजदूरों को टेम्पू में लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन के लिए निकला था।
जहां रास्ते में बनमा चौक के पास उन युवकों ने टेम्पू को रुकवा कर रॉड से साजन सहनी का सिर फोड़ डाला। साजन का आरोप है कि उसके पैसे, मोबाईल और सोने के लॉकेट भी छीनकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना उसने पुलिस को फोन पर दी। इस बाबत बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी का कहना है कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं।