1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 03 Jan 2026 06:08:14 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा एसपी हिमांशु के निर्देश पर जिलेभर में फरार, वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सूचना इकाई एवं सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25, 000 रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान भेलवा वार्ड नंबर, 07 निवासी संतोष राणा उर्फ मनोज शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे छापेमारी कर भेलवा, वार्ड नंबर 07 क्षेत्र स्थित गाछी से गिरफ्तार किया है। अभिषेक कुमार सदर थाना कांड संख्या 123/2023 (धारा 2(1-बीए)/2/3 आर एक्ट) एवं बिहरा थाना कांड संख्या 232/2020 (धारा 239(4)/352/351(3)/35 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट) में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
उस पर कुल 25,000 रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अवैध आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है तथा अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार से अवैध संपत्ति अर्जित की है। इसके विरुद्ध BNSS की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। अभिषेक कुमार का पूर्व से लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें सदर थाना कांड सं. 963/2017, दिनांक 16.08.2017 — धारा 341/323/379/504/506 भादवि सदर थाना कांड सं. 446/2019, दिनांक 15.05.2019 — धारा 379 भादवि सदर थाना कांड सं. 49/2023 — धारा 341/323/324/379/447/448/504/506 भादवि सदर थाना कांड सं. 11/2023 — धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम सदर थाना कांड सं. 998/2025 — धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम बिहरा थाना कांड सं. 117/2020 — धारा 1/2/3 आर्म्स एक्ट शामिल है।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सदर थाना पु०नि० सुबोध कुमार, जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० आलमगीर अंसारी, पु०अ०नि० आकाश आनंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।