1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 24 Dec 2025 10:43:02 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रसव के दौरान डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। मृतका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो मुरादपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की निवासी थीं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों और कर्मियों ने प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही बरती। इस लापरवाही के कारण न केवल जच्चा बल्कि बच्चा की भी जान चली गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नवहट्टा-मुरादपुर सड़क को जाम कर दिया। सड़क करीब दो घंटे तक जाम रही, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। परिजन दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई और न्याय की मांग करते रहे।
सूचना मिलते ही नवहट्टा थाना के पुअनि रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी लापरवाही पहले भी हुई है और इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन प्रसव प्रबंधन और आवश्यक उपकरणों की कमी को तुरंत दूर करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने मृतक परिवार को राहत देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अधिकारी जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।