GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 19 Oct 2025 07:19:32 PM IST
आईपी गुप्ता का विवादित वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया
SAHARSA: बिहार के सहरसा से महागठबंधन के प्रत्याशी और इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता का एक विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपी गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला। हालांकि फर्स्ट बिहार न्यूज़ पोर्टल इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
चुनावी माहौल में आईपी गुप्ता ने विवादित बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपी गुप्ता ने मंच से यह विवादित बयान दिया कि "अगर यादव एक लाठी मारता है और भूमिहार-राजपूत-कुर्मी-कोईरी-ततबा जो भी जात तुमको मारता है, इसलिए मारता है कि तुम मार खाते हो। जब तक मार खाओगे तब तक सारी दबंग जातियां तुमको मारता रहेगा। अगर एक लाठी मारे, अगर तुम्हारा लाठी नहीं है, नहीं लाठी मार सकते हो तो उसके गर्दन में अपना दांत फंसा दो मार खाते रहो लेकिन उसका गर्दन काट लो। हालांकि फर्स्ट बिहार न्यूज़ पोर्टल इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
कुछ दिन में बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। अब उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन भी कर लिया है। ऐसे राजनीतिक माहौल में आईपी गुप्ता का यह बयान कई सवाल खड़ा कर रहा है। उनका यह बयान लोगों के बीच तनाव बढ़ा सकता हैं। सहरसा जैसे संवेदनशील इलाकों में इस तरह की बातें करना उचित नहीं है। साम्प्रदायिक या जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले बयानों से शांति भंग होने का खतरा बना रहता है.
हालांकि फर्स्ट बिहार न्यूज़ पोर्टल इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह वायरल वीडियो तीन महीने पहले का मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी के विधायक सह सहरसा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन झा ने कहा की उनका यह बयान बिल्कुल समाज को तोड़ने वाला बयान है। जिस प्रकार का स्वभाव और संस्कार महागठबंधन के नेता का है तेजस्वी यादव का है। जिसप्रकार से वी समाज को लड़ाने का काम किया है उसी प्रकार का बयान आईपी गुप्ता के द्वारा दिया गया है।
जिस प्रकार से सभी समाज के बारे में बोल रहे हैं तुमको अगर मरते हैं तो तुम उसके गर्दन में दांत कांत लो। ये समाज को तोड़ने वाला बयान है एक दूसरे के भाईचारा को समाप्त करने वाला बयान है। हम सहरसा की जनता से अपील करते हैं की ऐसे लोगों से परहेज करना चाहिए जो समाज में विद्वेष फैलाये। लोगों का कहना है कि इस तरह के बयानों की तत्काल जांच होनी चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस और चुनाव प्राधिकरण से आग्रह किया है कि वह मामले की तह तक जाकर जांच करें और आवश्यकतानुसार कार्यवाई करें. हालांकि आईपी गुप्ता या उनकी पार्टी की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई औपचारिक स्पष्टीकरण सार्वजनिक नहीं हुआ है. मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
सहरसा से महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता ने यादवों के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर यादव एक लाठी मारे तो उसके गर्दन में दांत फंसा कर गला काट लो. राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कोईरी के साथ भी ऐसा ही करो. India Inclusive Party चलाने वाले आईपी गुप्ता को RJD ने एक सीट दी… pic.twitter.com/AlSx01mVie
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 19, 2025