सहरसा: नशे में धुत युवक चालू बिजली पोल पर चढ़ा, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान

नशे में धुत युवक की करतूत को देख लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में युवक की ही चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। नशे के खिलाफ भी अभियान चलाने की बात दोहराई है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 22 Dec 2025 07:00:19 PM IST

bihar

क्या यही शराबबंदी है? - फ़ोटो REPORTER

SAHARSA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं। चोरी छीपे शराब बेची जा रही है और शराब की होम डिलीवरी भी बिना डरे की जा रही है। सहरसा में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया। उस वक्त बिजली चालू थी, ग्रामीणों ने बिजली कटवाकर युवक की जान बचाई। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं।


मामला सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव की है जहां एक युवक की जान ग्रामीणों की तत्परता से बचाई जा सकी और इस तरह बड़े हादसे को टाला जा सका। बताया जाता है कि युवक अजय सदा लक्ष्मीनिया निवासी नारायण सदा का पुत्र है। नशे की हालत में वह चालू बिजली पोल पर चढ़ गया। बिजली के पोल पर लगे तार में उस वक्त करंट दौड़ रहा था। जिसे देख वहां मौजूद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। 


ग्रामीणों ने युवक को बचाने की भरपूर कोशिश की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दफ्तर में फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में बिजली काटी गयी और युवक की जान बचाई जा सकी। बिजली कटते ही ग्रामीणों ने युवक को सुरक्षित पोल से नीचे उतारा। नशे में धुत युवक की करतूत को देख लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में युवक की ही चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। नशे के खिलाफ भी अभियान चलाने की बात दोहराई है।