1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 22 Dec 2025 07:56:06 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार 23 दिसंबर को हाई लेवल बैठक बुलाई है. बैठक में खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की समीक्षा होगी. मंत्री 12 बिंदुओं पर विभाग की समीक्षा करेंगे .
मंगलवार को खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक में अवैध बालू खनन रोकने में पुलिस की निष्क्रियता पर भी समीक्षा की जाएगी. सहयोग नहीं करने वाले थानों की रिपोर्ट डीजीपी को भेजी जाएगी. कल की बैठक में बालू, पत्थर, ईट, नीलाम पत्र एवं फाइन से प्राप्त राजस्व की समीक्षा होगी. इसके साथ ही जप्त बालू की नीलामी को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. जब्त वाहनों का नीलामी, अवैध खनन परिवहन में जब्त ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध कार्रवाई तथा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के दृष्टिगत संवेदनशील घाटों- मार्गों को चिन्हित करने का रिपोर्ट तलब किया गया है .
एस ड्राइव के तहत विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की सघन जांच की समीक्षा होगी. जब्त वाहनों के सुरक्षित यार्ड, सुरक्षित स्थलों की आवश्यकता-उपलब्धता की समीक्षा होगी. लंबित भंडारण लाइसेंस के आवेदन के निष्पादन की भी समीक्षा होगी .आईएसटीपी के संबंध में विचार विमर्श होगा. बालू घाटों की नीलामी, नीलामी किए गए बालू घाटों के संचालन,सरेंडर किए गए बालू घाटों की फिर से नीलामी की समीक्षा की जाएगी . बालू घाटों की नीलामी के लिए डीएसआर में संशोधन की जरूरत पर समीक्षा होगी. साथ ही अवैध कैंपिंग जोड़ने वाले भंडारण लाइसेंस धारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिक की ताजा रिपोर्ट पर विचार विमर्श होगा.