ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया

BIHAR CRIME : नाले को लेकर हुआ विवाद, महिला को पीट-पीट कर हत्या; इलाके में मातम का माहौल

बिहार में अपराधियों का तांडव का माहौल कायम हो गया है. राज्य के अंदर ताजा मामला सासाराम से सामने आया है,जहां पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गई है.

bihar crime
REPOTER नाला विवाद में हत्या

02-Jan-2025 09:54 AM

Reported By: RANJAN

SASARAM : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी कड़ी में ताजा मामला सासाराम से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जूट गई है। 


जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के आकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बीघा गांव में नाली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतिका कमलेश सिंह की पत्नी आशा  देवी बताई जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। 


बताया जाता है कि जतन बिगहा गांव में नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।  मारपीट में लाठी डंडा चलने लगी। जिसमें आशा देवी को गंभीर चोट लग गई, लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा। तब तक आशा की मौत हो गई। वह कमलेश सिंह की पत्नी थी। सूचना पर अकोढीगोला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मृतक आशा देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। वही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है।


इधर ,इस मामले में हत्या कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनसे मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों से भी मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। उसके बाद अब इस जांच को अंतिम मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। 

Editor : Tejpratap