ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime news: किसान की गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम Bihar diwas: छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस का आयोजन: सीएम बोले – लिट्टी-चोखा से तीजा-चाट तक, साझा है दोनों राज्यों की संस्कृति Success Story: कौन है भारत का वह सबसे आमिर IAS अधिकारी, जो सिर्फ एक रूपए लेता था सैलरी जानें.. Crime News : पटना में प्रेम प्रसंग के विवाद में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी Bihar Politics: VIP चीफ मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश को बताया बीमार, बोले- कोमा में जा चुकी है सरकार Bihar Diwas : बिहार चुनाव से पहले एमपी में मना बिहार दिवस ,बीजेपी का भव्य आयोजन Araria Encounter ; चुनमुन झा को पकड़ने के लिए कैसे बिहार पुलिस और STF ने चलाया ऑपरेशन, जानें उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि Bihar Ias News: बिहार के 10 जिलों के DM को पत्र...2023 बैच के IAS अफसरों को करें विरमित, लिस्ट देखें.... KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन Janta curfew ;जनता कर्फ्यू की कहानी: जब पूरे देश में गूंज उठी ताली और थाली की आवाज

मौसेरी भाई से शादी करने की जिद पर अड़ी थी बेटी, गुस्साए बाप और भाई ने मौत के घाट उतारा, लड़की को बचाने गयी मां की भी हत्या

रोहतास एसपी ने बताया कि लड़की की शादी पिता ने झारखंड में तय कर दी गयी थी लेकिन वो शादी करने को तैयार नहीं थी। वो हर हाल में अपनी मौसी के बेटे से ही शादी करना चाहती थी। इसी बात से गुस्सा होकर बाप-बेटे ने मिलकर मां-बेटी की हत्या कर दी।

BIHAR POLICE

16-Mar-2025 05:39 PM

By RANJAN

ROHTAS NEWS: बिहार के रोहतास जिले में हुए डबल मर्डर का सुनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। मां-बेटी की हत्या कर लाश को पावरग्रिड फेंक दिया गया था जहां से दोनों की लाश 15 मार्च को पुलिस ने बरामद किया था। उस समय आशंका जतायी गयी थी कि करंट लगने दोनों मां-बेटी की मौत हो गयी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।  


घटना रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा कलां गांव की है। जहां मां-बेटी की हत्या कर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 साल की युवती प्रतिमा जब अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी करने की जिद्द पर अड़ गई तब पिता और भाई ने मिलकर पहले तो प्रतिमा की हत्या कर दी। प्रतिमा की मां पार्वती देवी ने जब इसका विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर पार्वती देवी को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।


रोहतास के S.P. इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तिउरा कला के रामनाथ राम तथा उसका पुत्र छोटू कुमार ने मिलकर ही पार्वती देवी तथा प्रतिमा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी प्रतिमा अपने गांव के ही मौसेरे भाई सुदामा राम से शादी करना चाहती थी। जबकि सुदामा राम पहले से शादीशुदा था। बेटी प्रतिमा पहले भी कई बार घर से भाग कर सुदामा के पास चली गई थी। जिससे पिता रामनाथ राम काफी परेशान थे। उन्होंने अपनी बेटी प्रतिमा की शादी झारखंड में तय कर दिया था। जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। जब लड़की झारखंड में शादी करने से इनकार कर दी और हर हाल में अपने मौसी के लड़के सुदामा राम से ही शादी करने की जिद्द करने लगी तब रामनाथ ने अपनी ही बेटी प्रतिमा का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। 


यह सब  उसकी मां पार्वती देवी ने देखा तो विरोध करने लगी तब साड़ी के पल्लू से पार्वती देवी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस दौरान पार्वती देवी ने पति रामनाथ राम के चेहरे को नाखून से नोच डाला जिससे चेहरे पर निशान हो गया। इस घटना में रामनाथ राम का बेटे छोटू ने भी साथ दिया। हत्या के बाद मां-बेटी की लाश को पावरग्रिड के पास फेंका गया। अहले सुबह यह बात आग की तरफ फैल गयी कि दो महिलाओं की लाश मिली है लगता है करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी है। इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की तब पता चला कि दोनों रिश्ते में मां बेटी है। 


फिर जांच के दौरान मृतका के पति के चेहरे पर नाखून के निशान को देखा। पुलिस ने मृतका के पति और बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हो सका। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हत्यारे ने इस वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की और गांव में यह अफवाह फैलाई गई की करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी है। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तब सब कुछ सामने आ गया। पिता-पुत्र से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने मृतक महिलाओं का मोबाइल फोन, मौके पर से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा,कपड़े तथा अन्य सामान बरामद किया है। एफएसएल की टीम से भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार बाप बेटे को जेल भेजा गया है। इस खुलासे से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे गांव में पुलिस के इस खुलासे की चर्चा हो रही है।