Bihar Jamin Rate: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब नए तरीकों से तय होगा जमीन का रेट Railway news : रेलवे ने नहीं दी जमीन, इस जगह रूक गया निर्माण कार्य; जानिए क्या है इसकी वजह JOB IN BIHAR : बिहार पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, जल्द ही हजारों पदों पर होगी बहाली.... BIhar Politics: नीतीश सरकार सूबे के 'मुखिया' को देने जा रही बड़ी सौगात...8 हजार से अधिक पंचायतों को होगा फायदा Hearing on BPSC re-exam : : BPSC 70वीं PT री-एग्जाम की याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, रिजल्ट रोकने की भी मांग WEATHER UPDATE : ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, दिल्ली-UP में कोहरे का कहर, बारिश का येलो अलर्ट जारी Delhi News: अरविंद केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट maha kumbh 2025 : जानिए नागा साधुओं को क्यों नहीं दी जाती मुखाग्नि, क्या है इसके पीछे की वजह और कैसे होता है अंतिम संस्कार INDIAN RAILWAY : पटना से श्रीमाता वैष्णो देवी जाना होगा कठिन ! रेलवे ने जम्मू जाने वाली कई ट्रेनों को किया कैंसिल, जानिए वजह JOB IN BIHAR : बिहार के 14 रेलवे स्टेशनों पर क्लर्क की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
11-Jan-2025 11:54 AM
Bihar News : इश्क का बुखार जब किसी ओर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही समझ में आता है कि वह कौन सा कदम उठा रहा है। कई बार तो इश्क में पड़े लोग अपने खून के रिश्तों का भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है। जहां कलयुगी बेटी ने प्रेम प्रसंग में अपनी माता की ही हत्या कर दी और घर में बाहर से ताला मारकर आशिक के साथ फरार हो गई।
दरअसल, मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाढार गाव में एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी जवान बेटी सोनी कुमारी के साथ अकेले घर में रहती थी। लेकिन, बेटी सोनी कुमारी का कई युवकों के साथ प्यार का चक्कर चलता था। ऐसे में सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी को उसके आचरण को लेकर लगातार डांट-फटकार लगाती थी। लड़की की मां कई बार प्रेम प्रसंग को खत्म करने का सुझाव दी देती थी लेकिन बेटी को अपनी मां की का बात ठीक नहीं लगा और अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मंजू देवी के शव केन पास से कुल्हाड़ी बरामद किया गया था जो खून से लथपथ था वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया और डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में तबातोड़ छापेमारी की गई। एफएसएल की टीम ने भी घटनस्थल से सबूत जुटाए और उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया। जब सोनी कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सोनी कुमारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसने बताया कि मेरी मां को मेरा प्रेम प्रसंग अच्छा नहीं लगता था मेरा कई युवकों के साथ प्रेम प्रसंग था। लेकिन मेरी मां बार-बार मना करती थी और हमने मां को काफी समझाया था की मेरे बीच मे दखल नही दे जब वह नहीं मानी तो हम सबने माँ को मौत के घाट उतारना ही हम मुनासिब समझा।
डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों हरसिद्धि के घिवाढार गांव में एक वृद्ध महिला की लाश बंद कमरे में मिले होने की सूचना मिली थी जब पुलिस की टीम पहुंची तो एक वृद्ध महिला का शव खून से लथपथ थी और बगल में ही कुल्हाड़ी रखा हुआ था लोगो से जानकारी हासिल की गई तो यह पता चला कि वृद्ध महिला अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में ही रहती थी लेकिन मौत के बाद बेटी लापता है पुलिस को शक बेटी पर गई और बेटी को कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया और जब उसको कड़ाई से फटकार लगाई गई उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।