ब्रेकिंग न्यूज़

नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किसे कहां मिला सरकारी आवास पूरी लिस्ट देखिये? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ

सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस

एक युवक ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जाति विशेष पर भी गंदी टिप्पणी के बाद वीडियो वायरल हुआ। घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर FIR दर्ज की है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 25 Nov 2025 04:38:41 PM IST

Bihar News  Facebook Live Abuse Case  Rajesh Kumar Rai Viral Video  Samrat Chaudhary Abuse Video  Chirag Paswan SCST Case  Ghorasahan Thana News  Mumbai Resident Abuse Bihar Leaders  Caste Abusive Vid

- फ़ोटो self

Bihar News: एक सिरफिर ने फेसबुक पर लाइव आकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर चिराग पासवान तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी. इतना ही नहीं कई जातियों पर भी गंदी टिप्पणी की. वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर केस दर्ज किया है. वीडियो बनाने वाला शख्स खुद को मुंबई में बता रहा है. साथ ही चैलेंज दे रहा है कि हिम्मत है तो हमारे घर को तोड़ कर दिखा दो. 

थानाध्यक्ष ने खुद के बयान पर किया केस 

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने गाली देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. स्वयं के बयान में थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि आज 25 तारीख को एक वीडियो मिला. जिसमें एक युवक अपना नाम राजेश यादव बता रहा था. खुद को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगिराहा का निवासी बता रहा था. साथ ही एक विशेष जाति का उल्लेख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बार-बार और भद्दी-भद्दी गंदी गालियां देकर धमकी दे रहा था. 

मुंबई में रहकर वीडियो बनाया और किया वायरल...

वीडियो में दिख रहा युवक राजेश कुमार राय जगिराहा कोठी घोड़ासहन का बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि इसके घर पहुंचने पर आसपास के लोगों ने बताया कि यह राजेश कुमार राय है. खोजने पर यह अपने घर पर नहीं मिला. पूछताछ में बताया गया कि राजेश कुमार राय मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. वर्तमान में मुंबई में ही है. इस वीडियो के वायरल होने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है,साथ ही विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना है .

एससी-एसटी एक्ट के तहत भी दर्ज हुआ केस 

घोड़ासहन थाना अध्यक्ष ने खुद के बयान में यह बताया है की वीडियो में जाति विशेष का उल्लेख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री सम्राट चौधरी एवं मंत्री चिराग पासवान को गाली देना, धमकी भरा वीडियो बनाना और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर अपराध है. चिराग पासवान जो अनुसूचित जाति के हैं, इनको गाली देकर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम का उल्लंघन किया है. यह संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध है. ऐसे में इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है.