Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Dec 2024 08:17:40 AM IST
बिहार के सरकारी स्कूल - फ़ोटो GOOGLE
Bihar School News : बिहार शिक्षा विभाग में नए सेशन को लेकर तैयारियों को अब अंतिम मुकाम दिया जा रहा है। पटना जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए किताबों की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कुल 4,16,068 पुस्तकों की मांग की गई है। इसके बाद इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि मार्च माह से ही इन पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा ताकि नए सत्र की शुरुआत, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी से तबतक पहले सभी विद्यार्थियों के पास अपनी-अपनी किताबें हों। जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक, जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तकों की मांग की गई है।
विद्यालयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रत्येक प्रखंड में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार पुस्तकों की मांग की गई है। नए सत्र की पढ़ाई अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यालयों में छात्रों को समय पर किताबें मिल जाएं। जिला शिक्षा कार्यालय इस प्रक्रिया पर नियमित निगरानी रख रहा है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पहले चरण में कक्षा एक, दो, तीन और चार के विद्यार्थियों को पुस्तकें बांटी जाएंगी। इसके बाद कक्षा पांच से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें बांटी जाएंगी। जैसे-जैसे विभिन्न कक्षाओं की पुस्तकें आती जाएंगी, उन्हें स्कूलों में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकों का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
इधर, शिक्षा विभाग का लक्ष्य तय किया है कि नए सत्र की शुरुआत से पहले सभी विद्यार्थियों के पास अपनी-अपनी पाठ्यपुस्तकें हों। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत न आए। शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई को निर्बाध रूप से शुरू करना और उनके शिक्षण अनुभव को बेहतर बनाना है।