ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Road Accident : कोहरा बना काल ! सड़क हादसे में दो डॉक्टर की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

बिहार के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार की सुबह यह हादसा हुआ।

Road Accident
GOOGLE Road Accident

06-Jan-2025 11:52 AM

Reported By:

Road Accident : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर हर दिन लोगों की जान जा रही है। इस बढ़ते मामले को देखते हुए परिवहन विभाग भी लोगों से अपील कर रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बाढ़ से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद हडकंप का माहौल कायम हो गया। 


जानकारी के अनुसार, बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार की सुबह यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉक्टर्स को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई है। 


वहीं,मृतक डॉक्टर नियाज अहमद मोतिहारी और डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव छपरा के रहने वाले थे। दोनों डॉक्टर पटना से नवादा स्थित अपने निजी नर्सिंग होम, हिम्स हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Editor : Tejpratap