बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया
02-Jan-2025 08:30 PM
Reported By:
PATNA: 70वींं BPSC पीटी की पूरी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी 15 दिन से पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे हैं। पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़ी है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम लेने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पटना के गर्दनीबाग में अनशन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों पर गंभीरता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद विचार करें और छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर सारी समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में अपने स्तर से पहल करें। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आगे कहा कि बीपीएससी के अभ्यर्थी करकराती ठंड में विगत दो सप्ताह से पटना में धरना प्रदर्शन एवं अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से छात्र हित के साथ खड़ी है।
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार को भी छात्रों के हित में फैसला लेना चाहिए और छात्रों के सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को पटना के बापू सभागार परिसर तथा पटना में अन्य परीक्षा केंद्र पर होने वाले 70वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से एग्जाम लिए जाने का छात्रों के मांग का राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि 29 दिसंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर अपना जिला प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को भी वापस लिया जाए।