ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

Prashant Kishore Protest: बीजेपी-जेडीयू नहीं बल्कि कहीं और से हो रही है प्रशांत किशोर को फंडिग, वैनिटी वैन की हकीकत जानकर दंग रह जायेंगे

RJD नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर को BJP और JDU से फंडिंग किया जा रहा है। हालांकि इस बात का प्रमाण किसी के पास नहीं है। लेकिन FIRST BIHAR की पड़ताल में यह बात निकलकर सामने आई है कि PK के फंडिंग में कांग्रेस के नेता का बड़ा रोल है।

FIRST BIHAR KI PARTAAL
GOOGLE फर्स्ट बिहार की पड़ताल

05-Jan-2025 04:12 PM

Reported By:

PATNA: BPSC 70th परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर दूसरी वजह से ही चर्चे में आ गये हैं. प्रशांत किशोर के आंदोलन और अनशन से ज्यादा उनके वैनिटी वैन पर चर्चा हो रही है. आरजेडी नेताओं की पूरी फौज इस वैन को लेकर प्रशांत किशोर पर लगातार हमला कर रही है. आरोप ये लगाया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को आलीशान वैनिटी वैन समेत दूसरी सुविधायें बीजेपी उपलब्ध करा रही है. लेकिन फर्स्ट बिहार की पड़ताल में जो हकीकत सामने आय़ी है, वह चौंकाने वाली है.


पीके के लिए कांग्रेसी नेता की फंडिग

गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की जो वैनिटी वैन खड़ी है, उसकी फर्स्ट बिहार ने पूरी पड़ताल की. ISUZU कंपनी की इस वैन को मोडिफिकेशन कर वैनिटी वैन बनाया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB13AY-9000 है. हमने भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के जरिये इस वैन के मालिक की जानकारी ली. पता लगा कि ये वैन सनस्टार सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर खऱीदी गयी है.


कौन है वैन का असली मालिक?

हमने बताया कि प्रशांत किशोर के जिस वैन की चर्चा हो रही है, उसका मालिक सनस्टार सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. अब ये जानिये कि इस कंपनी के मालिक कौन हैं. इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं. उनके नाम हैं सुशील कुमार सिंह, रूबी सिंह और अशोक बहादुर. अब आप रूबी सिंह के बारे में जानिये. रूबी सिंह बिहार के पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह की पत्नी हैं. यानि सनस्टार कंपनी और वैनिटी वैन दोनों का संबंध पूर्व सांसद उदय सिंह से है.


प्रशांत किशोर का उदय सिंह के कनेक्शन

हम आपको प्रशांत किशोर से उदय सिंह के पूरे कनेक्शन को बताते हैं. प्रशांत किशोर पिछले ढ़ाई साल से बिहार में कैंप कर रहे हैं. इस दौरान पटना में उनका स्थायी आवास है, शहर के बेली रोड पर स्थित शेखपुरा हाउस. ये शेखपुरा हाउस पूर्व सांसद उदय सिंह का ही आलीशान बंगला है. पटना में प्रशांत किशोर की तमाम गतिविधियां उसी आलीशान बंगले से चलती हैं. 


कौन हैं उदय सिंह?

अब ये जानिये कि पूर्व सांसद उदय सिंह का पूरा परिचय क्या है. उदय सिंह पूर्णिया के जमींदार परिवार से आते हैं. वे 2004 और 2009 में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वे चुनाव हार गये. हालांकि उदय सिंह तब बीजेपी में ही बने रहे. उन्हें उम्मीद थी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी फिर से मौका देगी. लेकिन बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उदय सिंह को टिकट नहीं दिया.


कांग्रेस के नेता हैं उदय सिंह

उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी से नाता तोड़ लिया. 2019 के चुनाव से पहले वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. उस चुनाव में उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट मिला और वे आरजेडी की अगुआई वाले महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़े. हालांकि चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.


2024 में भी थे कांग्रेस से टिकट के दावेदार

उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्णिया सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार थे. हालांकि चुनाव से पहले पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने से पूरा समीकरण ही बदल गया. आरजेडी ने कांग्रेस के लिए पूर्णिया सीट ही नहीं छोड़ी. तेजस्वी यादव को डर था कि कांग्रेस इस सीट से पप्पू यादव को उम्मीदवार बना देगी. लिहाजा आरजेडी से पूर्णिया सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. इस पूरे प्रकरण से नाराज उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने खुद को लोकसभा चुनाव से अलग कर लिया था. लेकिन कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था.


आरजेडी प्रत्याशी पहुंची थी आशीर्वाद लेने

प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर सियासी घमासान में आरजेडी के नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बीजेपी का नेता करार दे रहे हैं. लेकिन वस्तुस्थिति ये है कि 7-8 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती खास तौर पर उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंची थीं. तब बीमा भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि चूंकि उदय सिंह कांग्रेस के नेता हैं इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का आशीर्वाद आरजेडी को ही हासिल होगा.


आरजेडी के दावों की हकीकत

इस पूरी पड़ताल से ये स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर को फंडिंग में कांग्रेस के नेता का बड़ा रोल है. ये अलग बात है कि आरजेडी नेता बार-बार कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर को बीजेपी और जेडीयू का पैसा मिल रहा है. हालांकि इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है. आरजेडी नेता कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर को JOGGF (Joy Of Giving Global Foundation) नाम की कंपनी से मोटा पैसा मिल रहा है. इसके डायरेक्टर भी पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह हैं. लेकिन उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह आज की तारीख में भी कांग्रेस पार्टी के ही सदस्य हैं. उन्होंने न कांग्रेस से इस्तीफा दिया है और ना ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दल से निकाला है.

ब्यूरो रिपोर्ट फर्स्ट बिहार, पटना

Editor : Jitendra Vidyarthi