ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

Prashant Kishor Arrest : पुलिस ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार, पटना DM ने की पुष्टि; एम्स के बाहर भी झड़प

Prashant Kishor Arrest :प्रशांत किशोर को पुलिस सुबह सुबह हिरासत में लेकर एम्स पहुंची जहां पीके के समर्थकों में भारी बवाल किया। जिसके बाद पुलिस के साथ पीके समर्थकों और बीपीएससी अभ्यर्थियों की तू-तू -मैं -मैं का वीडियो भी सामने आया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Jan 2025 08:02:50 AM IST

Prashant Kishor Arrest

Prashant Kishor Arrest - फ़ोटो REPOTER

Prashant Kishor Arrest : बिहार में सोमवार की सुबह काफी हंगामेदार नजर आ रहा है। सुबह- सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया है। पीके पिछले पांच दिनों से गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे और अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बिहार पुलिस ने गांधी मूर्ति से सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर एंबुलेंस से AIIMS लेकर गई है। पुलिस ने उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। इसके बाद अब पटना के डीएम ने यह पुष्टि किया है कि पीके को गिरफ्तार किया गया है। 


पटना डीएम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी के  प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था। अब प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया। इसके बाद आज दिनांक 06.01.2025 को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है।


वहीं, पटना पुलिस जब प्रशांत किशोर को लेकर AIIMS पहुंची तो पीके के समर्थकों ने भारी बवाल किया। पीके के समर्थक और बीपीएससी अभ्यर्थी एंबुलेंस के आगे लेट गए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हटाने की कोशिश की। समर्थक और अभ्यर्थी पुलिस को रोक रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने एम्स के बाहर हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान एम्स के बाहर भारी बवाल देखने को मिला है। इसके बाद पुलिस के साथ  तू-तू-मैं-मैं की खबरें सामने आई है। 


जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है, "प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। बिहार सरकार इस एकता से डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है। हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है।