ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया

Bihar News: पर्यटन विभाग और सुलभ इंटरनेशनल के बीच हुआ करार, बिहार सरकार ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेवारी

बिहार सरकार ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ एक अहम एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के बाद अब सुलभ इंटरनेशनल बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव करेगी.

Bihar Tourism
reporter बिहार सरकार की पहल

02-Jan-2025 07:19 PM

Reported By:

Bihar News: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और सुलभ इंटरनेशनल के बीच एक अहम समझौता हुआ है। बिहार सरकार ने सुलभ इंटरनेशनल को बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए एमओयू साइन किया है। बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों का गुणवत्तापूर्ण रख-रखाव अब सुलभ इंटरनेशनल करेगी। 


दरअसल, राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों के गुणवत्तापूर्ण रख-रखाव हेतु सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन, पटना को मनोनयन के आधार पर कार्य आवंटन की स्वीकृति के उपरांत दो जनवरी को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और सुलभ के पदाधिकारियों के मध्य सहमति पत्र का आदान-प्रदान किया गया।


पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को मानक अनुरूप मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि पर्यटक बिहार के पर्यटन स्थलों से सुखद अनुभूति लेकर जायें। इस हेतु प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों का गुणवत्तापूर्ण रख-रखाव हेतु सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन, पटना को मनोनयन के आधार पर कार्य आवंटित करने से पूरे राज्य में एक मानक के अनुरूप शौचालयों का रख-रखाव एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इससे रोजगार सृजन की संभावना के साथ स्वच्छ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अविलंब सभी पर्यटन स्थलों पर शौचालयों के गुणवत्तापूर्ण रखरखाव व्यवस्था संचालित करने हेतु निदेश सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारियों को दिए।


पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि पर्यटकों के लिए सार्वजनिक शौचालय की सुविधा निःशुल्क होगी। इस हेतु केन्द्रीयकृत रूप से सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन, पटना को सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार, रख-रखाव एवं सफाई कार्य में 1,35,57.275/- रुपए प्रति माह तथा 16,26,87,300/- वार्षिक राशि खर्च होगी। पर्यटक स्थलों तथा शौचालयों की संख्या एवं परिसर साफ-सफाई हेतु कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के अनुरूप राशि में बढ़ोत्तरी के भी प्रावधान हैं।


इस योजना के प्रथम चरण में कुल 28 पर्यटन स्थलों एवं पर्यटक सूचना केन्द्रों पर पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण जन-सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।:- 

1. विष्णुपद मंदिर, गया

2. सीताकुंड, गया

3. मंगलागौरी, गया

4. ब्रह्मयोनी, गया

5. प्रेतशिला, गया

6. डुंगेश्वरी, गया

7. तपोवन, गया

8. महाबोधि मंदिर, बोधगया

9. सुजाता मंदिर, बोधगया

10. बराबर की गुफा, जहानाबाद

11. नालन्दा विश्वविद्यालय खण्डहर के बाह्य परिसर

12. राजगीर रोपवे

13. विश्वशांति स्तूप, राजगीर

14. सूर्यकुण्ड, राजगीर

15. ब्रह्मकुण्ड, राजगीर

16. घोड़ा कटोरा, राजगीर

17. अशोक स्तम्भ, वैशाली

18. विश्वशांति स्तूप, वैशाली एवं अभिषेक पुष्करणी परिसर

19. रामरेखा घाट, बक्सर

20. मंदार रोपवे, बांका

21. ओढ़नी डैम, बांका

22. मां मुण्डेश्वरी मंदिर परिसर, कैमूर

23. पुनौराधाम, सीतामढ़ी

24. केसरिया स्तूप, पूर्वी चंपारण

25. भितीहरवा आश्रम, पश्चिम चंपारण

26. अहिल्या स्थान, दरभंगा

27. मनेर शरीफ, पटना

28. पर्यटन घाट, दीघा, पटना

29. सभी (14) पर्यटक सूचना केन्द्र

Editor : Mukesh Srivastava