ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार Bihar News: राजद की चिंता बढ़ाने ओवैसी आ रहे बिहार, 'ढाका' में जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Job Alert: बिहार में बंबर बहाली, सहायक अभियंता के 1024 पदों के लिए BPSC ने जारी किया विज्ञापन; ये है लास्ट डेट Bihar Job Alert: बिहार में बंबर बहाली, सहायक अभियंता के 1024 पदों के लिए BPSC ने जारी किया विज्ञापन; ये है लास्ट डेट Pahalgam Attack: 3 पाकिस्तानी बच्चों को रांची से भेजा गया दिल्ली, गर्मी की छुट्टी मनाने आए हुए थे नानी के घर Road Accident: 10 दिन पहले हुई थी शादी, अब सड़क दुर्घटना में पत्नी और माँ दोनों को खोया

लालू ने झूठ बोला था कि 'हेमा मालिनी' के गाल की तरह बिहार की सड़क बना दूंगा, बोले BJP नेता..लेकिन हम सड़कों को 'प्रियंका गांधी' के गाल जैसा जरूर बना देंगे

BJP नेता ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी झूठा करार दिया है। खुले मंच से यह कह दिया कि लालू ने झूठ बोला था कि 'हेमा मालिनी' के गाल की तरह बिहार की सड़क बनाएंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Jan 2025 05:04:56 PM IST

BIHAR POLITICS

BJP नेता के बिगड़े बोल - फ़ोटो GOOGLE

DESK: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान देकर कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी घिर चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी चर्चा की। कहा कि लालू ने झूठ बोला था कि बिहार की सड़कों को वो हेमा मालिनी के गाल की तरह बना देंगे। लालू ऐसा नहीं कर पाये लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह जरूर बना देंगे। बीजेपी नेता के इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गयी है। इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए घटिया आदमी की मानसिकता करार दी है।


बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। तभी उन्होंने मंच से  लालू ने कहा था कि बिहार की सड़कों को मैं हेमा मालिनी के गाल की तरह बना दूंगा। लालू ने झूठ बोला था नहीं बना पाया लेकिन मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़के हमने बनवाई..संगम विहार की सड़के बना दिये..इसी प्रकार से कालकाजी सुधार केंद्र के सामने वाली, बराबर वाली, अंदर वाली सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी की गाल जैसी जरूर बना देंगे।


 बीजेपी नेता के इस विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गयी है कांग्रेस ने कहा कि यह घटिया आदमी की मानसिकता है बीजेपी नेता को अपने इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी से माफी मांगनी होगी। वही आप नेता ने कहा कि ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान कैसे सुरक्षित रहेगा। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने यह बातें कही। 


दरअसल कुछ दिनों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। लेकिन अभी से ही चुनाव प्रचार और बयानबाजी शुरू हो गयी है। कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। प्रियंका गांधी के विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस बीजेपी नेता पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी नेता के इस बिगड़े बोल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती। इसके मालिकों की यही असलियत है। ऊपर से लेकर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको बीजेपी के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।