ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

ठंड में बढ़ी चोरी की घटनाएं: DGP और IG के आवास के पास एक आटा चक्की और घर में चोरी, थानेदार को नहीं घटना की जानकारी

चोरी की घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के LBS पथ की हैं जहां शनिवार की देर रात IG विकास वैभव और DGP विनय कुमार के आवास के पास स्थित रिहायशी इलाका पुलिस कॉलोनी में चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया लेकिन थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी तक नहीं है।

BIHAR POLICE
GOOGLE नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

05-Jan-2025 02:52 PM

Reported By:

PATNA: जैसे-जैसे ठंड और कुहासा बढ़ रहा है वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी। ठंड के कारण शाम होते ही कई इलाकों में सन्नाटा पसर जाता है जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। ठंड में लूट और चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। इस बार तो हद ही हो गयी बदमाशों ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार और आईजी विकास वैभव के आवास के पास स्थित एलबीएस पथ में एक घर और एक आटा चक्की को निशाना बनाया है। 


दोनों जगहों पर बदमाशों ने भीषण चोरी की है। घर का ताला तोड़कर कैश और गहने वो साथ ले गये। वही आटा चक्की की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। लेकिन इस घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाने के थानेदार संजीव कुमार तक को नहीं है। उनका कहना था कि मुझे इस इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे इलाके में चोरी हुई है। घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के LBS पथ की हैं।


 जहां देर रात करीब तीन बजे IG विकास वैभव और DGP विनय कुमार के आवास के पास स्थित रिहायशी इलाका पुलिस कॉलोनी में चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस कॉलोनी में ज्यादात्तर पुलिस पदाधिकारियों का आवास है। लेकिन अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि अब तो पुलिस पदाधिकारियों के आवासीय कॉलोनी तक को निशाना बना रहे हैं। जिस घर में चोरी हुई है वो संतोष कुमार का आवास है। 


पीड़ित ने बताया कि बदमाशों में 7 हजार कैश और कीमती गहनों की चोरी कर ली है। चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक बदमाश गली में घूमते नजर जा रहा है। पीड़ितों को शक है कि इसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि सुबह जगने के बाद देखा गया कि दरवाजा खुला हुआ है और लॉक टूटा हुआ है। पीड़ित ने इस बात की सूचना गर्दनीबाग थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।   

Editor : Jitendra Vidyarthi