ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश

बिहार में जमीन और मकान की रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी की बात सामने आई है। व्यावसायिक भूमि को आवासीय भूमि बता निबंधन कराया गया। वही कई बहुमंजिलें मकान को एक तल्ले का बता रजिस्ट्री करवाई गयी है। विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा किया गया है।

BIHAR POLITICS
गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई

04-Jan-2025 10:29 PM

Reported By:

PATNA: बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में हो रही गड़बड़ियों की जाँच शुरू हो गई है। हाल ही में वैशाली, भागलपुर और बिक्रमगंज जैसे जिलों में करोड़ों रुपये की अनियमितताएँ सामने आई हैं, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।


दरअसल व्यावसायिक भूमि को आवासीय भूमि बताकर या बहुमंजिला इमारतों को एकमंजिला बताकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।वैशाली में 2.5 करोड़, भागलपुर में 1.5 करोड़ और बिक्रमगंज में 95 लाख रुपये की गड़बड़ी पाई गई। सभी जिलों के रजिस्ट्रेशन कार्यालयों में रैंडम आधार पर जमीन और मकान की जाँच होगी। मुख्यालय और जिला स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक अधिकारी 10 निबंधित स्थलों की जाँच करेगा और फोटोग्राफ सहित अन्य साक्ष्य जुटाएगा।


गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित रजिस्ट्रेशन कराने वालों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। राजस्व के नुकसान की भरपाई भी गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों से की जाएगी।उत्पाद आयुक्त और निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।इस जाँच का मुख्य उद्देश्य जमीन और मकान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए संकेत दिया है कि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने जमीन रजिस्ट्रेशन में हो रही गड़बड़ियों को गंभीरता से लिया है और इसकी रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाए हैं।

Editor : Jitendra Vidyarthi