ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

Bihar Weather Today : बिहार के कई जिलों में में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, इन जगहों में शीत दिवस का पूर्नानुमान

बिहार के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं जबकि बक्सर, कैमूर और सारण जिले के एक या दो स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावना है।

bihar weather update
file photo बिहार में कड़ाके की ठंड

05-Jan-2025 07:22 AM

Reported By:

bihar weather update : पूरे बिहार में ठंड और कोहरे का प्रकोप है। रविवार की सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में लोगों का जबरदस्त ठंड का अहसास हुआ है। इसके अलावा कई स्थानों पर घना कोहरा नजर आय़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह के समय प्रदेश घने कोहरे की चपेट में रहेगा। इस दौरान उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में अति घना कोहरा छाया रहेगा। 


मौसम विभाग के तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं जबकि बक्सर, कैमूर और सारण जिले के एक या दो स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावना है।अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। 


मौसम विभाग के तरफ से घना कोहरा और ठंड से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिला के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से जारी अलर्ट में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि घना से भी बहुत अधिक घना कोहरा है। इससे बचने की जरूरत है, ताकि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो।


इधर, कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से शाम करीब पांच बजे पटना जंक्शन पहुंची। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें यात्रा के दौरान भोजन में खिचड़ी व अचार परोसा गया। पटना से वापसी के लिए इस ट्रेन को रात साढ़े ग्यारह बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। इस ट्रेन के यात्री पांच छह घंटे तक पटना जंक्शन पर इंतजार करते रहे। संपूर्ण क्रांति सात घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। इसी तरह कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे और मगध एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पटना आई। गया होकर जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी 16 घंटे, सियालदह राजधानी 15 घंटे व रांची राजधानी 6 घंटे लेट रही।

Editor : Tejpratap