Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच... ARWAL: प्रशांत किशोर ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, कहा..काबिल लोगों को ही देंगे टिकट Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम योगी कर रहे लगातार मॉनीटरिंग Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Jan 2025 08:26:29 PM IST
अस्पताल से मिली छुट्टी - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: BPSE70th परीक्षा में कथित धांधली को लेकर आंदोलन कर रहे प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर की तबीयत सुधरने के बाद उन्हें हॉस्पीटल से छुटटी दे दी गयी है. हालांकि प्रशांत किशोर ने अपना अनशन जारी रखा है. रविवार को वे अपने अगले कदम का ऐलान करेंगे.
जन सुराज की ओऱ से दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर की तबीयत ठीक हुई है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से जाने की इजाजत दे दी है. लेकिन प्रशांत किशोर ने अपना अनशन नहीं तोड़ा है. वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे. 12 जनवरी को प्रशांत अपने आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करेंगे.
राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले शनिवार की शाम बजे जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरि मोहम्मद खान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती के अलावा किशोर कुमार मुन्ना, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थें।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल को छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से अवगत कराया है. उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा. मनोज भारती ने कहा कि राज्यपाल ने हमसे सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत जी की तबियत कैसी है. हमने उन्हें बताया कि वह ICU में थे और अभी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लेकिन अभी भी उनका अनशन जारी है. यह जानने के बाद राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अपना अनशन तोड़ने की अपील की.
जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा जहां तक हमारी और छात्रों की मांगों का सवाल था, राज्यपाल ने कहा कि ये मांगे जायज़ लगती हैं और छात्रों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया जा सकता है. लेकिन उन्होंने प्रशांत किशोर के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अनशन तोड़ने की अपील की.
बता दें कि प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे. 6 फरवरी की अहले सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उन्हें शाम में रिहा किया गया था. अगले दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें शनिवार की शाम छुट्टी दे दी गयी.