ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं लव मैरिज करने के बाद चोर बन गया यूट्यूबर, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार Accident News : तेज रफ़्तार का कहर ! कोचिंग से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल

PMCH : 'नोटों की गड्डी, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड ....', PMCH के हॉस्टल में मिला संदिग्ध सामान,मची खलबली

PMCH : बिहार की राजधानी पटना मेें स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) के एक हॉस्टल से नोटों की गड्डी और कई तरह के दस्तावेज मिलने के बाद से खलबली मच गई है।

 PMCH

09-Jan-2025 10:11 AM

By

PMCH : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ा मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) के एक हॉस्टल से नोटों की गड्डी और कई तरह के दस्तावेज मिलें हैं। इसके बाद खलबली मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल के एक कमरे से नोटों की यह गड्डी मिली है। 500 और 100-100 रुपये की नोटों की यह गड्डी मिलने के बाद सभी हैरान हैं। 


वहीं, जो नोट मिले हैं इसमें से काफी नोट जले हुए हैं। हॉस्टल में जिस छात्र के कमरे से ये नोट मिले हैं उस छात्र का नाम अजय सिंह बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि अजय सिंह के कमरे से 10-12 लाख रुपये के नोट मिले हैं। अजय सिंह मेडिकल की तैयारी करता था। इसके अलावा NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड छात्र के कमरे से मिले हैं। 


वहीं, आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के मेडिकल का ओएमआर सीट भी यहां मिला है। इस कमरे से शराब की आधी खाली बोतल भी बरामद की गई है। इसके बाद पुरे कैंपस में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। इस मामले का सच उस समय सामने आया जब पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को आग लगी थी। आग लगने के बाद जांच में यह सब सामान मिलने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।


इसके साथ ही जिस छात्र के रूम से यह सामान मिला है उसका नाम छात्र अजय कुमार सिंह है। वह समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। साल 2022 में वो पीजी पास कर चुका है। अजय कुमार का कमरा हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर था। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उसने इस कमरे के अलावा छठी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर - 625 पर भी कब्जा कर रखा था। यह कमरा किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर अलॉट था।


इधर, इस मामले में केयर टेकर अनंत कुमार का कहना है कि कई बार अजय को यह कमरा खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने कमरा खाली नहीं किया था। आशंका जताई जा रही है कि अजय मोटी रकम लेकर एबीबीएस और नीट की परीक्षा में स्कॉलर बैठाता था। यह भी आशंका है कि वो एमबीबीएस के इंटरनल परीक्षाओं में भी मेडिकल स्टूडेंट को बैठाकर पास करवाता था। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे क्या कुछ ऐक्शन लेती है? यह देखने वाली बात होगी।