ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

BIHAR NEWS : सीएम के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 किया जाम

BIHAR NEWS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी कर रहे दो मजदूर शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। एनएच-31 पर विषहरी स्थान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Sep 2025 08:35:01 AM IST

BIHAR NEWS

BIHAR NEWS - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में लगभग हर दिन कहीं न कहीं सड़क पर लापरवाही और तेज रफ्तार का शिकार होकर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला कटिहार जिले से सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी कर रहे दो मजदूर शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। एनएच-31 पर विषहरी स्थान के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक वाहन लेकर फरार हो गया।


जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शनिवार को कटिहार जिले के समेली प्रखंड में कार्यक्रम तय है। इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार रात से ही करीब 40 मजदूर अलग-अलग हिस्सों में तैयारी का काम कर रहे थे। सुबह करीब 4 बजे कुछ मजदूर एनएच-31 के किनारे बांस का घेरा लगाकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा और सजावट का काम कर रहे थे। इसी दौरान कुरसेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मजदूर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।



दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग और साथी मजदूर घटनास्थल पर जुट गए। देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने हाइवे को जाम कर दिया। लोगों ने ट्रैक्टर और बांस का बल्ला लगाकर एनएच-31 को अवरुद्ध कर दिया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। करीब दो घंटे तक हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जिससे लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


सूचना मिलते ही कुरसेला सीओ अनुपम, समेली सीओ और थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। 



मृतकों की पहचान कटिहार और हाजीपुर जिले के रहने वाले मजदूरों के रूप में हुई है। हालांकि, उनके नाम और पते की आधिकारिक पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं की है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर पुलिस फरार वाहन मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।



गौरतलब है कि बिहार में सड़क हादसे बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। हर दिन कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी इन घटनाओं की मुख्य वजह मानी जा रही है। कटिहार का यह ताजा हादसा न सिर्फ दो परिवारों को अपूरणीय क्षति दे गया, बल्कि प्रशासन और सरकार के लिए भी गंभीर सवाल खड़े करता है कि आखिर कब तक मजदूर और आम लोग ऐसी लापरवाह ड्राइविंग की भेंट चढ़ते रहेंगे।



इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समेली दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल उठाए हैं। मृतक मजदूरों के परिवार अब न्याय और मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जबकि पुलिस फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है।