1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Jan 2025 10:07:36 PM IST
खाली कराया गया दफ्तर - फ़ोटो GOOGLE
patna: शरद पवार गुट(NCP-SP) के पटना पार्टी दफ्तर को गुरुवार को प्रशासन ने खाली कराया। भवन प्रमंडल विभाग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। मजिस्ट्रेट बीपी गुप्ता की मौजूदगी में शरद पवार गुट के कार्यालय से सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
पटना जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत कादरी ने कहा कि दफ्तर खाली कराने की सूचना पहले दी जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा कोई नोटिस उन्हें नहीं दी गयी। अचानक जिला प्रशासन के लोग आए और जबरन कार्यालय के सामान को बाहर निकाल दिये और कार्यालय में ताला लगा दिया गया। मोहम्मद राहत कादरी ने सरकार में शामिल लोगों पर षडयंत्र के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया।