1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 10:02:06 PM IST
गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। पिछले एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रीय जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सुगौली के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था और निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि श्याम किशोर चौधरी को सुगौली विधानसभा से अपनी पार्टी का सिंबल दिया था। मुझसे बिना पूछे महागठबंधन के मुकेश साहनी से समर्थन ले लिया। संगठन के रुल को भी फॉलो नहीं किया। इसी की उम्मीदवारी रद्द कराने आए थे। तभी तेज प्रताप यादव ने वर्तमान माहौल में खुद को असुरक्षित बताया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से बिहार में घटना हो रही है, ऐसे में मेरी सुरक्षा कम है।
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा की मांग की थी। तेज प्रताप ने कहा कि वर्तमान में जो मेरी सुरक्षा व्यवस्था है, वो पर्याप्त नहीं है। PM से मैं सुरक्षा की मांग करता हूं। मेरी सुरक्षा बढ़नी चाहिए। तेजस्वी की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचार करते हुए उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीआरपीएफ की सुरक्षा उन्हें मुहैया करायी जाएगी।