1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Nov 2025 10:10:22 PM IST
पटना में तेजस्वी की जनसभा - फ़ोटो REPORTER
PATNA: दो दिन बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण के मतदान से पूर्व तेजस्वी यादव महागठबंधन के बांकीपुर, दीघा, पटना साहिब, फुलवारीशरीफ, दानापुर के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा। बिहार के विकास के लिए लोगों से महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के अस्पताल में चूहा पेशेंट का आंख निकाल कर ले जाता है। थाना में करोड़ों लीटर शराब चूहा पी जाता है। नीतीश जी और एनडीए के राज में चूहों का राज है रे भाई। यह जितने चूहे हैं सब मजा ले रहे हैं। ये सब मौज में है। किसी पर कार्रवाई नहीं होगी रे भाई लेकिन देखिए तेजस्वी ने जो कहा है वह करके दिखाया है। जो कह रहा है वह करेगा। तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। नौकरी की बात पूरे देश में हमने 2020 में शुरु की आज हर कोई नौकरी देने की बात कर रहा है। बीच में हमने कहा था कि 10 लाख नौकरियां देंगे। तब हमारे चाचा ने कहा था कि पैसा कहां से लाएगा अपने बाप के पास से पैसा लाकर सैलरी बांटेगा लेकिन हमने नौकरी दी और नीतीश कुमार के हाथों ही नियुक्ति पत्र को बंटवाया। गांधी मैदान में पॉलिटिकल पार्टी की रैली तो होती थी लेकिन हमने नौकरी का रैला गांधी मैदान में निकाला। हमने जो कहा वह किया। जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार के एक सदस्य को हम नौकरी देंगे।
तेजस्वी ने एनडीए के घोषणापत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतना महत्वपूर्ण चुनाव है और 37 मिनट में घोषणा पत्र एनडीए का खत्म हो गया। आप समझ जाइए कि उनके पास कोई वीजन नहीं है कि बिहार को अगले 5 साल में कैसे आगे बढ़ाएंगे। मोदी जी बिहार जाकर लालू जी और हमको अक्सर गाली देते रहते हैं। जंगल राज और परिवारवाद की बातें करते हैं। 11 साल से ये यही कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मुंह से हम यह सुनना चाहते हैं कि अगले 5 साल में बिहार को अव्वल आप कैसे बनाएंगे? बिहार को विकसित बिहार कैसे बनाएंगे? पहले इसकी योजना बनाइए लेकिन मोदी जी कहते हैं कि भाईयों और बहनों सोच समझकर वोट देना जंगल राज आ जाएगा। मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोकामा में जो हुआ यदि हमारे समय में हुआ रहता तो जीने नहीं देता। खाल नोच लेता। तेजस्वी ने कहा कि हम अपनी बातें इसी तरह उठाते रहेंगे। हम लोग लड़ने वाले लोग हैं, किसी से डरने वाले नहीं है।
जब तक जीतेंगे नहीं तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम आपके लिए रह रहे हैं, कोई आपके लिए नहीं लड़ रहा हैं। बिहार में कारखाना हम ही लगाएंगे। अमित शाह तो कहते हैं कि कारखाना कहां पर लगेगा बिहार में जमीन ही नहीं है। जमीन की कमी के चलते फैक्ट्री बिहार में नहीं लग सकता। तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ऐसा इसलिए सोचते हैं कि यदि वो बिहार में उद्योग लगा देंगे तो गुजरात कौन जाएगा। वो गुजरात का नुकसान नहीं होने देना चाहते हैं। ये लोग बहुत चालू चीज है। तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार का लाल है तो बाहरी लोग बिहार को क्यों चलाएगा?
तेजस्वी ने कहा कि बांकीपुर से आरजेडी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता हमारी बहन आज हमारे साथ मंच पर खड़ी हैं। रेखा गुप्ता जी के भाई का आज ही देहांत हो गया। यह बहुत ही दुखद क्षण है। इनके भाई का देहांत हुआ और आज ये हमारे सामने खड़ी हैं। यह तो सचमुच शेरनी है। यह बहादुर महिला जो खुद दुखी है, इनके भाई की मृत्यु हुई है फिर भी यह दुख की घड़ी में आप लोगों के बीच खड़ी हैं। आप लोगों के दुख की घड़ी में भी सबसे पहले यही महिला खड़ी रहेगी। हम लोगों को सबको साथ लेकर चलना है बिहार हमारा विकास करें आगे जाएं हम यही चाहते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि मोदी जी अक्सर परिवारवाद पर बयान देते रहते हैं। बांकीपुर से नीतिन नवीन को उन्होंने टिकट दिया तब परिवारवाद उन्हें नहीं दिखा। केवल तेजस्वी में ही परिवारवाद दिखता है। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, अशोक चौधरी में परिवारवाद नहीं दिखता है। ये सब मिलकर जमाई आयोग का गठन कर लिये है यह मोदी जी को नहीं दिखता है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमने 17 महीने में आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी और स्पोर्ट्स पॉलिसी को बनाया। सरकार को तो ई सब के बारे में पता ही नहीं था कि इस पॉलिसी की बिहार को जरूरत है। हमने खिलाड़ियों को डीएसपी तक बनाया। खिलाड़ियों को मेडल लाओ नौकरी पाओ का ऑफर दिया। खिलाड़ियों ने मेडल लाकर सरकारी नौकरी हासिल भी की। तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी हाईजैक हो गए हैं, अब तो ललन सिंह ही कर रहे हैं कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री उम्मीदवार विधायक दल तय करेंगे। तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर हमला बोला। कहा कि दो उपमुख्यमंत्री ऐसा है एक लाउड माउथ है एक फाउंड माउथ है।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के दो डिप्टी सीएम टीटीएम करते हैं। ताबड़तोड़ तेल मालिश दोनों इस लिए करते हैं। इनको मालूम है कि ऐसा करने से प्रमोशन जल्दी हो जाएगा। तेजस्वी और लालू जी को गाली देने से इन लोगों का प्रमोशन होता है। तेजस्वी ने कहा कि सच्चाई यह है कि दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों एक दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा तो दूसरा तुरंत 5 मिनट बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह लोग क्या बिहार का विकास करेगा?
तेजस्वी ने पटना की जनता से एक मौका देने की अपील की कहा कि तेजस्वी ही बिहार को आगे ले जाएगा। तेजस्वी ही आप लोगों का सपना पूरा करेगा। हर घर में नौकरी देगा। आपकी तकदीर और बिहार की तस्वीर को तेजस्वी बदल देगा। दीघा की प्रत्याशी दिव्या गौतम फुलवारी शरीफ के प्रत्याशी गोपाल जी बांकीपुर के प्रत्याशी रेखा गुप्ता मौजूद थे। तेजस्वी ने फिर कहा कि मोदी जी आते हैं तो कहते हैं कि मोबाइल का टॉर्च ऑन करो लेकिन हम कहना चाहते हैं कि तेजस्वी आएगा तो इसी मोबाइल में नौकरी का मैसेज आएगा आप सब लोग भारी मतों से महागठबंधन को वोट देकर जिताये और तेजस्वी के हाथों को मजबूत बनायें।




